UPSC Full Form In Hindi 1st एटेम्पट में UPSC कैसे क्लियर करें

आज लगभग हर स्टूडेंट IAS IPS बनना चाहता है , लेकिन कुछ ही लोगों का सिलेक्शन होता इसीलिए आज का Article UPSC Full Form in Hindi से आपको UPSC के बारे में पूरी इनफार्मेशन देने वाला हूँ ।

जैसे UPSC का फुल फॉर्म UPSC क्या होता है योग्यता, Exam पैटर्न , Cut-Off, और साथ में जानेंगे 1st एटेम्पट में UPSC Exam कैसे पास करें ? UPSC Topper क्या स्ट्रेटजी होती है , UPSC exam के लिए बेस्ट ऑनलाइन रिसोर्सेज , UPSC इंटरव्यू कैसे होता है ?

Whatsapp Channel
Telegram channel

और भी UPSC से जुडी Useful इनफार्मेशन जो आपके UPSC के मार्ग को सरल और सुगम बनाता है ।

UPSC Full Form In Hindi

UPSC Full Form in Hindi “Union Public Service Commission” होता है। यह भारत की Central Level भर्ती एजेंसी है, जो संघ की सेवाओं में नियुक्ति के लिए Exam आयोजित करती है। UPSC के अंतर्गत 24 Service आती हैं।

यूपीएससी का फुल फॉर्म

यूपीएससी का फुल फॉर्म “संघ लोक सेवा आयोग “ होता है ।

UUnion संघ
PPublicलोक
SServiceसेवा
CCommission आयोग

यूपीएससी क्या है ?

यूपीएससी एजेंसी का मतलब है Union Public Service Commission एक एजेंसी, जो भारत सरकार के लिए प्रमुख भर्ती एजेंसी है। यह All India Services, Central Services, संवर्गों और सशस्त्र बलों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं करने का अधिकार है।

UPSC एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। कुछ प्रमुख परीक्षाएं जो UPSC एजेंसी द्वारा कराई जाती हैं, वे निम्न प्रकार है हैं-

सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam ) इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IRS, IFS, IES, ISS, CAPF, NDA, NA, CMS, ESE, IES/ISS, CGGE, SO/Steno (GD-B/GD-I) आदि के पदों में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

IPS का फुल फॉर्म क्या है आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें ?

UPSC का इतिहास

UPSC का पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग है, जो भारत के संविधान के अनुसार 1 अक्टूबर 1926 को स्थापित किया गया था। UPSC की स्थापना से पहले, भारत में सिविल सेवा की परीक्षा को इंपीरियल सिविल सर्विसेज कमीशन (ICSC) के द्वारा संचालित किया जाता था।

DMLT का फुल फॉर्म DMLT कोर्स कैसे करें ?

जो 1854 में मैकॉले की समिति की सिफारिश पर बनाया गया था। ICSC की परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी में ही प्रश्न पूछे जाते थे, जो कि भारतीय प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी बाधा थी।

1923 में, मोंटेग्य-चेल्सफोर्ड सुधारों के माध्यम से, ICSC में पहली बार 10% की सीमा के साथ भारतीयों को प्रतिनिधित्व मिलने लगा।

BCA का फुल फॉर्म क्या है ? BCA कैसे करें ?

1935 में, सरकारी भारत प्रस्ताव (Government of India Act) में ICSC को UPSC में परिवर्तित करने का प्रावधान हुआ, परन्तु UPSC को 1947 में संविधान में सम्मिलित होने से पहले ICSC ही कहलाया।

UPSC का गठन 1 अक्टूबर 1926 को संविधान के अनुसार किया गया, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करता है, और सेवा संबंधी मामलों में सरकार को परामर्श देता है।

UPSC का संरचना, प्रक्रिया, और समुदाय-प्रतिनिधि-प्रक्रिया ICSC से भिन्न है, और इसे समकक्ष, पारदर्शी, समुचित, समकालीन, समन्वित, समुपयुक्‍त बनाने के लिए प्रयास किया गया है।

TFT का फुल फॉर्म क्या है ? TFT स्क्रीन क्या होता है ?

UPSC के लिए योग्यता

  1. Candidate का भारत का नागरिक होना आवश्यक है, लेकिन कुछ Service में नेपाल, भूटान, तिब्बत आदि के उम्मीदवारों को भी सशर्त अनुमति दी जाती है।
  2. Candidate का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।
  3. सामान्य श्रेणी के Candidate’s के लिए, परीक्षा में शामिल होने के समय, उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
  4. OBC, SC, ST, PwD, EWS, Ex-servicemen, Benchmark Disabled, Defense Service Personnel, Jammu and Kashmir Domiciled Candidates के लिए, परीक्षा में शामिल होने के समय, age relaxationमिलता है।
  5. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 6 attempts, OBC 9 attempts, SC/ST unlimited attempts कर सकते हैं।

B COM का फुल फॉर्म क्या होता है ? बीकॉम कैसे करें ?

UPSC एग्जाम पैटर्न

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम का पैटर्न निम्न प्रकार होता है जैसे –

पेपरविषय अंकसमय 
Preliminary Exam 
General Studies Paper I200 marks3 घंटे 
General Studies Paper II200 marks3 घंटे 
Main Exam Essay250 marks3 घंटे 
General Studies I250 marks3 घंटे 
General Studies II250 marks3 घंटे 
General Studies III250 marks3 घंटे 
General Studies IV250 marks3 घंटे 
Optional Subject Paper I250 marks3 घंटे 
Optional Subject Paper II250 marks
Total – 1750
3 घंटे 
साक्षात्कारसाक्षात्कार275 marks 
Grand Total – 2025
 

UPSC एग्जाम कट-ऑफ

यह जानकारी वर्ष 2022 की परीक्षा में जो Final cut-Off पर आधारित है – ज्यादा जानकारी के लिए आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते है –

Category Cut-Off
GENERAL 960
EWS926
OBC 926
ST900
SC893
PwBD -1879
PwBD -2913
PwBD -3632
PwBD -5590

UPSC सेवाओ की भर्ती

UPSC CSE सिविल सर्विस परीक्षा के अंतर्गत निम्न प्रकार की निम्न प्रकार की भर्ती का आयोजन करता है ।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
भारतीय विदेश सेवा (IFS)भारतीय रेल सेवा (IRS)
भारतीय पोस्टल सेवा (IPoS)भारतीय डिफेंस सेवा (IDS)
भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IESभारतीय ऑडिट और लेखा सेवा (IAAS)
भारतीय प्रसार सेवा (IBS)भारतीय ट्रेड सेवा (ITS)
केंद्रीय महिला सेवा (CWS)केंद्रीय मनुष्य संसाधन सेवा (CHRS)
केंद्रीय पर्यावरण सेवा (CES)केंद्रीय कृषि सेवा (CAS)
केंद्रीय प्रोत्साहन सेवा (CIS)केंद्रीय महानिदेशक सेवा (CGS)
केंद्रीय महान्यायिक सहायक समिति (CJAC)केंद्रीय महान्यायिक परिषर्क्षक समिति (CJIC)
केंद्रीय महान्यायिक परिषर्क्षक-प्रमुख (CJICP)केंद्रीय महान्यायिक परिषर्क्षक-सह-प्रमुख (CJICSP)
केंद्रीय महान्यायिक परिषर्क्षक-सह-प्रमुख (CJICSPC)केंद्रीय महान्यायिक परिषर्क्षक-सह-प्रमुख(CJICSPCP),
केंद्रीय सहकारी सेवा (CCS)RRB NTPC का फुल फॉर्म क्या है ?

UPSC के मुख्य कार्य हैं

  1. संघ के लिए सेवाओं में नियुक्‍ति हेतु Exam आयोजित करना ।
  2. interview द्वारा चयन से सीधी भर्ती करना ।
  3. Promotion/Deputation/Absorption द्वारा अधिकारियों की नियुक्‍ति करना ।
  4. सरकार के अधीन विभिन्‍न सेवाओं तथा पदों के लिए Recruitment (भर्ती ) rules तैयार करना ।
  5. सेवाओं के अधिकारों की सुरक्षा, अनुशासन, Reimbursement, Pension, Provident Fund, Family Pension, छुट्टी, महंगाई, इत्यादि संस्‍कृति, प्रमोशन इत्यादि ।
  6. सामान्य रूप से सेवा संबंधी समस्याओं पर परामर्श देना ।
  7. भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा आयोग को प्रेषित किसी भी मामले में सरकार को परामर्श देना ।

NCTE का फुल फॉर्म क्या है ? NCTE क्या है ?

1st एटेम्पट में UPSC क्लियर करें ?

UPSC को पहले प्रयास में क्लियर करना एक बड़ी उपलब्धि है जो केवल कुछ Candidate को हासिल होती है। इसके लिए, आपको एक समर्पित, संयमित और समझदारी से तैयारी करनी होगी। मैं आपको कुछ Important टिप्स बताने जा रहा हूं, जो आपको पहले प्रयास में UPSC को क्रैक करने में मदद कर सकते हैं।

Exam Syllbus (परीक्षा का सिलेबस)

पहले प्रयास में UPSC को क्लियर करने के लिए, आपको परीक्षा के पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम, पिछले सालों के प्रश्न पत्र, कट-ऑफ, टॉपर्स की स्ट्रेटेजी, आदि के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Time Table (समय सारणी )

आपको एक समय-सारिणी (time-table) बनानी होगी, जिसमें आपको समय-समय पर सिलेबस के सभी विषयों (subjects) का पढ़ना, समझना, रिवीजन (revision) करना, मॉक-पेपर (mock-papers) हल (solve) करना, आदि शामिल होना चाहिए।

Hp का फुल फॉर्म क्या होता है ?

NCERT बुक्स

 आपको NCERT की किताबें 6th से 12th class तक की पढ़नी होंगी, क्योंकि वे UPSC के सिलेबस का मूल (base) हैं। NCERT books will help you to clear your concepts and build a strong foundation for the exam.

Current affairs (सामयिकी)

 UPSC exam में current affairs (समसामयिक) का बहुत महत्व है, इसलिए, आपको daily newspaper (like The Hindu), monthly magazines (like Yojana), online sources (like PIB), etc. पढ़ना होंगा, और current affairs related questions practice (like Vision IAS test series) करना होंगा।

PNST का फुल फॉर्म क्या है ?

Optional Subject (वैकल्पिक विषय )

UPSC exam में optional subject (optional paper) choose (select) करना होता है, जिसमें 500 marks weightage होता है।

  1. optional subject list in Hindi check (see) करना होंगा,
  2. optional subject syllabus को समझना  करना होंगा,
  3. optional subject previous year question को हल  करना होंगा,
  4. optional subject toppers strategy follow करना होंगा, etc.
  5. Optional subject choose करते समय, आपको optional subject interest (interest), availability of material, scoring potential , etc. के आधार (basis) पर choose करना होंगा।

USA का फुल फॉर्म क्या है ?

ESSAY (निबंध)

UPSC exam में essay paper भी होता है, जिसमें 250 marks weightage होता है। Essay paper में, आपको दो essays लिखने होते हैं, जिनमें से एक general studies (GS) से related होता है, और दूसरा philosophical (दार्शनिक) होता है। Essay paper में अच्छे marks लाने के लिए, आपको essay writing skills improve करना होंगा,

 essay topics पर practice करना होंगा, essay toppers की  answer sheet Analyze  करना होंगा, etc. Essay writing में, आपको essay introduction, essay body  और essay conclusion को अच्छी तरह से write (लिखना) होंगा

UPSC Exam में प्रश्न पत्र Solve करने के लिए टिप्स

  1. Question Paper को पूरी तरह से पढ़ें, और प्रत्येक प्रश्न को समझने की कोशिश करें। प्रश्नों को आसान, मध्यम और कठिन श्रेणियों में वर्गीकृत करें, और उनके अनुसार प्राथमिकता निर्धारित करें।
  2. Time Management का ध्यान रखें, और हर प्रश्न के लिए समायोजित समय में ही हल करने की कोशिश करें। समय की बर्बादी से बचने के लिए, जो प्रश्न आपको पता हों, उन्हें पहले Solve करें, और जो Question आपको पता न हों, उन्हें बाद में हल (Solve ) करने के लिए छोड़ दें।
  3. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर (answer) choose (choose) करने से पहले, सभी options (options) को carefully read करें, और समाप्त करें , जो विकल्प गलत, अप्रासंगिक या विरोधाभासी हों।
  4. negative marking (negative marking) से avoid (avoid) करने के लिए,केवल उन्हीं प्रश्नों का प्रयास करें, जिनमें आप confident (कॉन्फिडेंट) हों, या आप एक बुद्धिमान अनुमान (guess) लगा सकें।
  5. answer sheet (answer sheet) में answers (answers) fill करना और write (लिखते) समय, instructions, follow करें, और अपनी प्रस्तुति (presentation) में साफ-सुथरा और स्पष्ट रहें।

FIFA का फुल फॉर्म क्या है

UPSC Exam के लिए Best Online Resources

UPSC exam के लिए best online resources का उपयोग करना एक बुद्धिमानी का काम है। ऑनलाइन resources के माध्यम से, आप अपनी तैयारी को और अधिक प्रभावी, सुलभ, और मनोरंजक बना सकते हैं।

Bing And Google Translator

यह दोनों एक online tool है, जो किसी भी language में text का translation करता है। आप इस tool का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपको किसी पुस्तक, article, video, podcast, etc. का Hindi में translation (अनुवाद) पढ़ना हो, या Hindi में answer writing practice (अभ्यास) करना हो।  में Bing Translator का link है।

BSNL का फुल फॉर्म क्या है ?

Testbook

यह एक online platform है, जो UPSC exam के aspirants के लिए mock tests, previous year papers (पुराने एग्जाम पेपर ), study notes (अध्ययन टिप्पणी ), video lectures (video व्याख्यान current affairs (समसामयिक ), etc. provide करता है। में Textbook का Official Website https://testbook.com/ है।

Byju’s

यह एक online learning app है, जो UPSC exam के aspirants के लिए comprehensive course (पाठ्यक्रम ), expert guidance (विशेष मार्गदर्शन), doubt clearing sessions (संदेह निवारण शास्त्र ), personalized learning journey (यक्तिगत अध्धयन) etc. offer  करता है। में Biju’s का Official Website https://byjus.com/ है।

IAS Exam Portal

यह एक online website है, जो UPSC exam के aspirants के लिए NCERT books (NCERT बुक्स ), toppers strategy (toppers रणनीति ), syllabus (पाठ्यक्रम ), notification (सुचना), result (परिणाम), interview tips (संवाद टिप्पणी), etc. provide करती में IAS Exam Portal का Official Website https://iasexamportal.com है।

YouTube

आज के समय में भी You Tube में बहुत सारे कोचिंग सेण्टर ऑनलाइन आ चुके है, जो आपको लगभग हर प्रकार की समस्या का समाधान प्रोवाइड कराते है ।

अगर आप भी इंट्रेस्टेड Candidates Course खरीद सकते है ।

UPSC टॉपर्स की क्या स्ट्रेटेजी होती है ?

UPSC टॉपर्स की स्ट्रेटेजी एक से एक नहीं होती है, बल्कि वे अपने लक्ष्य, रुचि, पृष्ठभूमि, समय, सामग्री, आदि के अनुसार अपनी स्ट्रेटेजी बनाते हैं। हालांकि, कुछ सामान्य बिंदु हैं, जो UPSC टॉपर्स की स्ट्रेटेजी में समान होते हैं, जैसे:

सिलेबस को पूरी तरह से समझना

UPSC exam का सिलेबस बहुत ही विशाल और विविध है, इसलिए, UPSC टॉपर्स को पहले से ही सिलेबस को पूरी तरह से समझना होता है, और प्रत्येक topic का depth (depth) और weightage (weightage) पता होना चाहिए।

NCERT Books को पढ़ना

UPSC exam के basic concepts (basic concepts) को clear (clear) करने के लिए, UPSC टॉपर्स NCERT books 6th से 12th class (class) की पढ़ते हैं, क्योंकि NCERT books में UPSC syllabus का मूल (base) होता है। NCERT books will help them to build a strong foundation for the exam

MCA का फुल फॉर्म क्या है ? MCA कैसे करें ?

Current Affairs को Updateरखना

 UPSC exam में current affairs (current affairs) का बहुत महत्व होता है, क्योंकि current affairs से related questions (questions) prelims (prelims) में 20-30%, mains (mains) में 50-60%, और interview (interview) में 80-90% पूछे जाते हैं।

UPSC टॉपर्स current affairs को update (update) रखने के लिए daily newspaper (newspaper), monthly magazines (magazines), online sources (sources), etc. पढ़ते हैं, और current affairs related questions practice (practice) करते हैं।

Optional subject चयन करना

UPSC exam में optional subject choose (choose) करना होता है, जिसमें 500 marks weightage होता है। Optional subject choose (चयन ) करते समय, UPSC टॉपर्स optional subject list check करते हैं, optional subject syllabus read  करते हैं,

optional subject previous year question papers solve करते हैं, optional subject toppers strategy follow करते हैं, etc. Optional subject choose करते समय, UPSC टॉपर्स optional subject interest availability of material , scoring potential etc. के basis  पर choose (चयन) करते हैं।

SSC का फुल फॉर्म क्या है ?

Answer writing practice (practice) करना

UPSC exam में answer writing skills (skills) का महत्वपूर्ण role होता है, क्योंकि answer writing skills से candidates का knowledge understanding, expression analysis etc. पता चलता है। UPSC टॉपर्स answer writing practice करने के लिए daily answer writing (लेखन), mock tests (टेस्ट), previous year papers (पेपर), etc. हल  करते हैं, और answer writing tips follow करते हैं।

ICSC से UPSC में परिवर्तन

ICSC में UPSC में परिवर्तन का प्रमुख कारण भारत की स्वतंत्रता थी। ICSC का गठन 1854 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुआ था, जो भारत में Civil Service के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करता था। ICSC की परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी में ही प्रश्न पूछे जाते थे, जो कि भारतीय प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी बाधा थी।

1923 में, मोंटेग्य-चेल्सफोर्ड सुधारों के माध्यम से, ICSC में पहली बार 10% की सीमा के साथ भारतीयों को प्रतिनिधित्व मिलने लगा । 1935 में, सरकारी भारत प्रस्ताव (Government of India Act) में ICSC को UPSC में परिवर्तित करने का प्रावधान हुआ, परन्तु UPSC को 1947 में संविधान में सम्मिलित होने से पहले ICSC ही कहलाया।

1947 में, जब भारत स्वतंत्र हुआ, तो ICSC को UPSC में परिवर्तित करने की ज़रूरत महसूस हुई, क्योंकि ICSC का संरचना, प्रक्रिया, और समुदाय-प्रतिनिधि-प्रक्रिया (communal representation system) समकक्ष (equitable), पारदर्शी, समकालीन नहीं था।

PNST का फुल फॉर्म क्या है ?

ICSC में UPSC में परिवर्तन के पीछे का मूल मंत्र था – स्वतंत्रता  (freedom) , स्वराज्य (self-rule) , स्वाभिमान (self-respect) , स्व-निर्भरता (self-reliance) , स्व-प्रेरणा (self-motivation) , स्व-निरीक्षण (self-examination) , स्व-निर्णय (self-decision), स्व-निर्देशन था ।

UPSC का इंटरव्यू कैसे होता है ?

UPSC का इंटरव्यू UPSC exam का आखिरी पड़ाव होता है, जिसमें candidates को UPSC interview board/ UPSC interview panel के सामने प्रस्तुत होना होता है। UPSC interview board/ UPSC interview panel में पांच सदस्य होते हैं, जिनमें से एक chairperson होता है।

और बाकी 4 members experts होते हैं, जो candidates के educational background, optional subject, hobbies, interests, current affairs, etc. से related fields से पूछे जाते है ।

UPSC का इंटरव्यू Delhi में UPSC office (UPSC Office Delhi)- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi-110069 में conduct किया जाता है ।

UPSC interview board/ UPSC interview panel candidates को 20-30 minutes के लिए interview में questions पूछते हैं, जिनके answers (answers) से candidates की personality , knowledge , understanding, expression, analysis, etc. judge किए जाते हैं।

TFT का फुल फॉर्म क्या है ? TFT स्क्रीन क्या होता है ?

UPSC interview board/ UPSC interview panel candidates से different topics (topics) पर questions (questions) पूछते हैं, जैसे कि उनकी educational background, वैकल्पिक विषय, शौक, रुचियां, समसामयिक मामले, सामान्य ज्ञान, आदि। ।

UPSC सैलरी

क्योंकि PCS का वेतन उनके पद, सेवा समूह, वेतन स्तर, और भत्तों के अनुसार अलग-अलग होता है। जो निम्न प्रकार है –

सैलरी लेवल सैलरी
Junior scale Rs. 9300 Rs. 34800 (Grade Pay 4,600 )
Senior scale Rs. 15600 Rs. 39100 (Grade Pay 5,4 00 )
Entry-level Rs. 56100 Rs. 132000
level 11 Rs. 67700 Rs. 160000
level 12 basic salary Rs. 78800 se Rs. 191500
level 13 basic salary Rs. 118500 se Rs. 214100
level 13A basic salary Rs. 131100 se Rs. 216600
level 14basic salary Rs. 144200 se Rs. 218200
level 15basic salary Rs. 182200 se Rs. 224100

HDD का फुल फॉर्म क्या है ? HARD डिस्क क्या होता है ?

UPSC Subject list In Hindi

 क्योंकि UPSC exam में optional subject का चयन करना होता है, जो कि 500 marks का होता है।

Optional SubjectOptional Subject
AgricultureCommerce and accountancy
Animal husbandry and veterinary scienceEconomics
AnthropologyElectrical engineering
BotanyGeography
ChemistryGeology
Civil engineeringHistory
LawManagement
MathematicsMechanical engineering
Medical sciencePhilosophy
PhysicsPolitical science and international relations
PsychologyPublic administration
Tamil, Sociology
Zoology and literatureStatistics
BengaliAssamese
BodoDongri
GujaratiHindi
KannadaKashmiri
KonkaniMaithili
ManipuriMalayalam
MarathiPunjabi
OriyaNepali
SanskritSanthali
SindhiDevanagari or Arabic script
Telugu and Urdu.

UPSC सर्विस ग्रुप

UPSC में कुल 24 सेवा समूह होते हैं, जो 3 श्रेणियों में बांटे जाते हैं: अखिल भारतीय सिविल सेवाएं, ग्रुप ‘ए’ सिविल सेवाएं, और ग्रुप ‘बी’ सिविल सेवाएं।

All India Civil Services

इनमें Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS), और Indian Forest Service (IFoS) शामिल हैं। इन सेवाओं के अधिकारी केंद्र और राज्यों के बीच transfer होते हैं, और केंद्रीय और स्थानीय प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हैं।

ग्रुप सिविल सेवाएं

 Group “A” में निम्न प्रकार की सिविल सेवाए आती है जैसे –

  1. Indian Foreign Service (IFS),
  2. Indian Revenue Service (IRS),
  3. Indian Audit and Accounts Service (IAAS),
  4. Indian Railway Traffic Service (IRTS),
  5. Indian Defence Accounts Service (IDAS),
  6. Indian Postal Service (IPoS),
  7. Indian Information Service (IIS),
  8. Indian Trade Service (ITS),
  9. Indian Corporate Law Service (ICLS),
  10. Indian Ordnance Factories Service (IOFS),
  11. Indian Civil Accounts Service (ICAS),
  12. Indian Defence Estates Service (IDES),
  13. Indian Communication Finance Services (ICFS),

Railway Protection Force (RPF) आदि शामिल हैं।

इन सेवाओं के अधिकारी Central government के अलग-अलग Ministries, Departments, Institutions, परियोजनाओं, मिशनों, आदि में कार्य करते हैं।

ग्रुप ‘बी’ सिविल सेवाएं

 Group “B” में निम्न प्रकार की सिविल सेवाए आती है जैसे –

  • Armed Forces Headquarters Civil Service,
  • Delhi, Andaman and Nicobar Islands Civil Service (DANICS),
  • Delhi, Andaman and Nicobar Islands Police Service (DANIPS),
  • Pondicherry Civil Service,
  • Pondicherry Police Service, etc. शामिल हैं।

इन सेवाओं के अधिकारी केंद्रीय सरकार के कुछ महत्वपूर्ण Projects, Provinces, Regions, महत्वपूर्ण पुलिस etc. में कार्य करते हैं।

निष्कर्ष

UPSC Full Form in Hindi के माध्यम से आपको UPSC के बारे में अवगत कराया गया है उम्मीद है आपको UPSC से जुडी सभी प्रकार की जानकारी हो गयी होगी अगर आपका कोई सवाल हो या फिर सुझाव हो तो आप मुझे Comment के माध्यम से पूछ सकते है ।

और ऐसे ही उपयोगी जानकारी रोजाना पाने के लिए आप हमारे Blog को Free में subscribe करें और हमारे Social मीडिया से जुड़ने के लिए हमारे Facebook page , Telegram को ज्वाइन करें ।

FAQ Of UPSC अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. यूपीएससी का पूरा नाम क्या है ?

यूपीएससी का पूरा नाम “संघ लोक सेवा आयोग ” होता है English में जिसे “Union Public Service Commission ” कहते है ।

प्रश्न 2. यूपीएससी का मुख्यालय कंहा है ?

यूपीएससी का मुख्यालय “नयी दिल्ली ” में स्थित है ।

प्रश्न 3. यूपीएससी का गठन कब हुआ है ?

UPSC का गठन 1 अक्टूबर 1926 को संविधान के अनुसार किया गया, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करता है ।

प्रश्न 4. UPSC के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?

upsc के वर्तमान अध्यक्ष “डॉ. मनोज सोनी ” है जिन्होंने 16 मई 2023 को पद ग्रहण किया है ।

प्रश्न 5. संघ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

UPSC के पहले अध्यक्ष “Sir Ross Barker” थे, जिन्होंने अक्टूबर 1926 में पद ग्रहण किया था और अगस्त,1932 तक पद पर रहे थे।।

प्रश्न 6. भारतीय सिविल सेवा के जनक कौन है??

भारत में Civil Service के जनक के रूप “चार्ल्स कॉर्नवालिस” में जाना जाता है।

प्रश्न 7. UPSC के लिए BA के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

BA degree से आपको  humanities और  social sciences के सब्जेक्ट पड़ने को मिलते है जो की , जो की  UPSC syllabus से रिलेटेड होते है।

कुछ  optional subjects जैसे  geography, animal science, political science and international relations, sociology, history, mathematics, public administration और  philosophy UPSC exam में  high success rate और  scoring potential वाले  subjects है ।

और अधिक पड़े

RRB NTPC का फुल फॉर्म क्या है ? SSC का फुल फॉर्म क्या है ?
MCA का फुल फॉर्म क्या है ? MCA कैसे करें ? BSNL का फुल फॉर्म क्या है ?
FIFA का फुल फॉर्म क्या हैUSA का फुल फॉर्म क्या है ?
Hp का फुल फॉर्म क्या होता है ?PNST का फुल फॉर्म क्या है ?
HDD का फुल फॉर्म क्या है ? HARD डिस्क क्या होता है ?NCTE का फुल फॉर्म क्या है ? NCTE क्या है ?
DMLT का फुल फॉर्म DMLT कोर्स कैसे करें ? B COM का फुल फॉर्म क्या होता है ? बीकॉम कैसे करें ?
BCA का फुल फॉर्म क्या है ? BCA कैसे करें ? TFT का फुल फॉर्म क्या है ? TFT स्क्रीन क्या होता है ?

2 thoughts on “UPSC Full Form In Hindi 1st एटेम्पट में UPSC कैसे क्लियर करें”

  1. Wow, incredible blog structure! How long have you been running a blog for?
    you made running a blog glance easy. The total glance of your web site is
    great, let alone the content material!

    Reply
  2. Wow, awesome weblog layout! How lengthy have you
    ever been blogging for? you make blogging look easy.
    The whole look of your web site is excellent, as smartly as the content material!

    Reply

Leave a Comment