PNST Full Form In Hindi: 6 टिप्स PNST की तैय्यारी कैसे करें ?

अगर आप भी मध्यप्रदेश के निवासी है ,और नर्सिंग के फिल्ड में कोई अच्छा सा Course करने की सोच रहे है तो आज PNST Full Form in Hindi के माध्यम से मैं आपको BSC नर्सिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा PNST के बारे में जानकारी देने वाली हूँ जो हर Student के मन में Course करने से पहले बहुत सारे सवाल होते है ।

आज आपको इस पोस्ट में PNST के बारे में वो सभी जानकारी मिलेगी जैसे PNST का फुल फॉर्म क्या है ? PNST परीक्षा क्या होती है ? योग्यता , एग्जाम पैटर्न , कॉलेज ,Fees और 6 टिप्स PNST की तैय्यारी कैसे करें ? पूरी जानकारी के लिए आप मेरे साथ अंत तक जरुर बने रहें ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

PNST Full Form In Hindi

PNST Full Form In Hindi  “Pre Nursing Selection Test” है। जिसे हिंदी में “प्री नर्सिंग चयन परीक्षा ” कहते है । यह एक Entrance Exam है, जिसे मध्य प्रदेश Employee Selection Board (MPESB) द्वारा मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है ।

PNST प्रवेश परीक्षा क्या है ?

PNST का फुल फॉर्म “प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट “ होता है , यह मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली एक Entrance Exam है यह परीक्षा पास करने के बाद आप मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में 4 वर्षीय कोर्स करने के लिए पात्र हो जाते है ।

PNST full form
PNST full form

जिसमे पात्र Students को मध्यप्रदेश के सरकारी college में एडमिशन मिलता है । PNST परीक्षा पास करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन लेने के पर इस Course में आपको सालाना 28 हजार रूपये का खर्च आता है । साथ और भी अन्य प्रकार की सुविधाओ का लाभ प्राप्त होता है ।

PNST के लिए योग्यता

PNST entrance exam के लिए निम्न प्रकार की योग्यता पूरी करना आवश्यक है –

  • आपकी Age 17 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के Candidate को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
  • आपको केवल महिला होना चाहिए, क्योंकि PNST परीक्षा केवल महिलाओं के लिए है।
  • आपको 12वीं पास होना चाहिए, English, Biology, Chemistry, and Physics विषयों के साथ, किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से, समस्त वर्ग के Candidate के लिए 45% (आरक्षित श्रेणी के Candidate के लिए 40%) समग्र मार्क्स के साथ।
RRB NTPC Full form 12th के बाद NTPC की तैय्यारी कैसे करें BCA का फुल फॉर्म BCA कैसे करें
B.com का फुल फॉर्म बी कॉम कैसे करें ? HP का फुल फॉर्म

PNST B.Sc. नर्सिंग कोर्स फीस

PNST प्रवेश परीक्षा के द्वारा अगर आप किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के पहले आपको निम्न प्रकार से Fees pay करना होता है जो इस प्रकार है –

फीस विवरण कुल Fees
प्रशिक्षण शुल्क 25000/- रूपये प्रतिवर्ष
कंप्यूटर Fees 1000/- (One Time Payable )
काशन मनी 500/- (one Time Payable एंड Refundable )
ट्रांसपोर्ट Fees 1500/- (per Year )
Total फीस 28000/-
Hostel Fees 6000/- प्रति वर्ष (होस्टल उपलब्ध होने पर )
Counseling Fees 1000/- (एक बार )
नवीन प्रवेश प्राप्त (ST, SC, OBC, General, EWS, ) छात्राओ को 3500/- प्रतिमाह स्टाई फण्ड प्रदान किया जायेगा

NCTE फुल फॉर्म NCTE क्या होता है ?

PNST Exam पैटर्न

PNST प्रवेश परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार है –

  • PNST परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जो बहुविकल्पीय (MCQs) होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की होगी।
  • परीक्षा में 5 विषय होंगे: Physics, Chemistry, Botany, Zoology, and General English।
  • प्रत्येक विषय में 30 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में negative Marking नहीं होती
SSC Full form in hindiMCA full Form in hindi
BSNL full form in hindiRDBMS Full form In HIndi

PNST Exam सिलेबस

PNST का सिलेबस MP ESB द्वारा official website पर available है। PNST परीक्षा में निम्न प्रकार के Subject के सम्बंधित Question ही पूछे जाते है –

  1. Physics
  2. Chemistry
  3. Botany
  4. Zoology
  5. General English

PNST सिलेक्शन प्रोसेस

धन्यवाद। PNST सिलेक्शन प्रोसेस निम्नलिखित है:

  1. Candidate का चयन उनके प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।
  2. प्रवेश परीक्षा के बाद, MPESB एक Merit List तैयार करता है,
  3. जिसमें Candidate को उनके Score और Rank के अनुसार सूचीबद्ध किया जाता है।
  4. Merit Listमें सम्मिलित होने के लिए, Candidate को प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 45% (40% for reserved category) अंक प्राप्त करना होगा।
  5. Merit Listके आधार पर, MP ESB online counseling process का आयोजन करता है,
  6. जिसमें उम्मीदवारों को choice filling and seat allotment करना होता है।
  7. सीट allotment के बाद, उम्मीदवारों को document verification and fee payment करना होता है,
  8. और admission confirmation letter प्राप्त करना होता है।

KYC full form in Hindi KYC क्या है ?

PNST College मध्यप्रदेश

PNST कॉलेज मध्यप्रदेश में वे कॉलेज हैं, जो मध्य प्रदेश Employees Selection Board (MPESB) द्वारा आयोजित PNST परीक्षा के माध्यम से B.Sc. Nursing में प्रवेश प्रदान करते हैं। PNST कॉलेज मध्यप्रदेश में कुल 40 सरकारी और 30 निजी कॉलेज हैं, जो PNST परीक्षा के आधार पर सीट allotment करते हैं।

2023 में आयोजित प्रवेश परीक्षा में मध्यप्रदेश के 18 नर्सिंग कॉलेज के लिए आवेदन लिए गए है जो निम्न प्रकार है –

नर्सिंग कॉलेज कुल सीटें
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय जबलपुर 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय उज्जैन 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय देवास 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय सतना 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायसेन 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दतिया 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय विदिशा 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय झाबुआ 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय छिंदवाड़ा 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय मंदसौर 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय बालाघाट 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय सीधी 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजगड 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय नरसिंहपुर 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय सिवनी 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रतलाम 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय खंडवा 60
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय अनुपपुर 30
Total = 1050

5 टिप्स PNST के तैय्यारी कैसे करें ?

PNST exam की तैय्यारी करने के लिए, आप निम्नलिखित 6 tips follow कर सकते हैं:

  1. PNST exam का syllabus and exam pattern अच्छी तरह से समझें,
  2. और important topics, types of questions, and marking scheme को identify करें।
  3. PNST exam का syllabus cover करने के लिए best books, previous year papers, sample papers, and mock tests का use करें।
  4. PNST exam में time management and accuracy improve करने के लिए regular practice and revision करें।
  5. PNST exam में weak areas and mistakes identify करने के लिए self-assessment and feedback seek करें।
  6. PNST exam में confident and calm रहने के लिए positive attitude and stress management techniques adopt करें।

DMLT Full form in hindi DMLT कोर्स कैसे करें

PNTS डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Candidate को बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के समय आवंटित College में निम्न प्रकार के Document को लेकर जाय जैसे –

  1. 10 वी अंकसूची (10+2 पद्धति)
  2. 12 वी की अंकसूची (10+2 पद्धति)
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. जिला Medical Board द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र (प्रेगनेन्ट नही होना चाहिए )
  7. EWS प्रमाण पत्र
  8. freedom-Fighter प्रमाण पत्र
  9. विकलांग प्रमाण पत्र

इन सभी दस्तावेज़ के मूलप्रति के साथ में Photocopy भी साथ लेकर जाये

HDD Full form in hindiTFT Full form in hindi
CAM Full form in hindiCAE Full form in hindi

PNTS FAQ

प्रश्न 1. PNTS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

उत्तर – PNTS का फुल फॉर्म “Pre-Nursing Selection Test “ है यह एक प्रवेश परीक्षा है जिसे पास करने के बाद Candidate को मध्यप्रदेश में शासकीय नर्सिंग महाविधालय में Admission मिलता है ।

प्रश्न 2. PNST परीक्षा क्या है ?

PNTS Pre- nursing Selection Test यह एक प्रवेश परीक्षा है जो मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (व्यापम ) के द्वारा आयोजित की जाती है ।
जो मध्य प्रदेश में बीएससी नर्सिंग कॉलेज में BSC nursing 4 वर्षीय कोर्स में एडमिशन मिलता है ।

प्रश्न 3. नर्सिंग के लिए कितने परसेंटेज चाहिए ?

उत्तर – बीएससी nursing के 12th में कम -से कम 45% अंक होने चाहिए ।

प्रश्न 4. नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

12th के बाद नर्सिंग में सबसे अच्छा Course BSC Nursing है क्युकी है एक स्नातक कोर्स है जो की पुरे 4 साल का कोर्स है ।

निष्कर्ष

उम्मीद है आज का PNTS Full Form In Hindi इस पोस्ट में आज आपको PNTS pre Nursing Selection Test के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल ही गयी होगी ।

अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे Comment के माध्यम से पूछ सकते है । और हमें Social Media Face Book, Twitter और टेलीग्राम पर जरुर follow करें ताकि जो भी नई जानकारी आये वो आप सबसे पहले Read कर सकते है ।

और हमारे Blog पर दिखाई दे रहे bell आइकॉन को प्रेस कर हमारे Blog को subscribe करें ।

Leave a Comment