NCTE Full Form : नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन

NCTE full Form “national Council for Teacher Education “ होता है आज आपको NCTE के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है जैसे NCTE का फुल फॉर्म क्या होता है ? NCTE क्या है ? इसके लिए योग्यता , मान्यता प्राप्त कोर्स , और मान्यता प्राप्त College कितने है

अगर आपके मन भी NCTE के बारे में किसी भी प्रकार का डाउट है तो आप इस post को अंत तक जरुर पड़ें और साथ में जानेंगे NCTE के नये 2023-24 के भर्ती नियम

Whatsapp Channel
Telegram channel

NCTE Full Form

NCTE का फुल फॉर्म “National Council for Teacher Education” है, जिसका हिंदी में अर्थ है “राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद” । यह 1995 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिनियम, 1993 के तहत स्थापित किया गया था।

इसका मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में अध्‍यापक शिक्षा प्रणाली को Developed, Coordinated और Standardized करना है।

UGC Full Form

NCTE फुल फॉर्म

NCTE का प्रत्येक Word को आप निम्न प्रकार से समझ सकते है जैसे –

NNational राष्ट्रीय
CCouncilपरिषद
TTeacherअध्यापक / शिक्षक
EEducationशिक्षा
ICU Full Form ITI Full Form

NCTE के अलग अलग फील्ड में है जो इस प्रकार है –

NCTE Full form विवरण
National Center for Transgender Equalityएक समाजसेवी संगठन जो Transgender समुदाय के हक की सुरक्षा और समानता के लिए काम करता है
National Council of Teachers of Englishएक पेशेवर संगठन जो अंग्रेजी Teacher को सहायता, संसाधन, Training , प्रोत्साहन, और मानक प्रदान करता है।
National Council of Textile Organizations एक संघीय संगठन जो सं USA के कपड़ा उद्योग के हितों की प्रतिनिधि करता है।
National Council on Teacher Qualityएक स्वायत्त, गैर-लाभकारी, गैर-पक्षपाती संस्था जो Teacher की मान्यता, Training , प्रतिभा, प्रदर्शन, और compensation पर सुधार के लिए प्रचार करती है।
CBSE Full Form CTET Full Form

CTET Full form In Hindi

NCTE क्या है ?

नेशनल काउंसिलिंग फॉर टीचर एजुकेशन (National Council for Teacher Education) एक संस्था है जो भारत में Teacher Education के Field में काम करती है। इसका मुख्यालय “नई दिल्ली” में है।

इस संस्था का उद्देश्य है कि वह शिक्षक शिक्षा के Standard , पाठ्यक्रमों, Admissions , Exams , Certificate , Training Institute के समन्वयन, Super Vision , समीक्षा, सुधार और प्रमाणीकरण के लिए जिम्मेदार है।

NCTE full form in hindi
image:Pixabay

रा.अ.शि.प. की काउंसिल (NCTE Council) या जनरल बॉडी (General Body) के नाम से जानी जाने वाली National Council for Teacher Education, 1993 के NCTE Act की Section 3 के तहत Bharat Sarkar (Government of India) द्वारा गठित की जाती है।

NCTE Act 1993 के Section 12 में परिकल्पित National Council for Teacher Education (NCTE) के 18 Regional Committees हैं।

जो NCTE Act 1993 के Section 20 में परिभाषित Regional Jurisdiction के मुताबिक NCTE Act 1993 के Section 14 (Recognition of Teacher Education Institutions) and Section 15 (Permission for a new course or training by recognized institution) के प्रावधानों के मुताबिक Recognition and Permission Cases को संभालते हैं।

ITI full form 10 Top best ITI Tread in india

NCTE के लिए योग्यता

  • आपको किसी मान्यता प्राप्त School से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
  • आपको किसी मान्यता प्राप्त Board या University से 10+2 या समकक्ष पास करना होगा।
  • आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Teacher Education का कोई प्रासंगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा।
  • आपके पास कुल में 50% अंक होने चाहिए।
  • इसके अलावा, 2023-24 सत्र से 4 वर्षीय समेकित शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) के लिए, आपको 10+2 में Arts और math’s के विषयों में 50% अंक होने चाहिए।
  • CTET परीक्षा के लिए, NCTE के 13 अक्टूबर 2021 के अधिसूचना में कुछ नए परिवर्तन हुए हैं।
  • CTET पेपर 1 (प्राथमिक स्तर) के लिए, Graduation में 50% अंक होने चाहिए, साथ ही B.Ed. (Bachelor of Education) की होनी चाहिए।
  • CTET पेपर 2 (माध्यमिक स्तर) के लिए, Post ग्रेजुएशन में 55% अंक होने चाहिए, साथ ही 3-वर्षीय समेकित B.Ed. , M.Ed. (Bachelor of Education-Master of Education) की होनी चाहिए।

NCTE मान्यता प्राप्त कोर्स के लिए योग्यता

ITEP

इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए, और सामान्य/OBC/EWS श्रेणी के लिए 50% और SC/ST/PH श्रेणी के लिए 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।

बी.एड. (B.Ed.)

इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को स्नातक पास होना चाहिए, और सामान्य/OBC/EWS श्रेणी के लिए 50% और SC/ST/PH श्रेणी के लिए 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।

M.Ed.

इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को B.Ed. पास/समकक्ष पात्रता प्राप्‍त होना चाहिए, और सामान्य/OBC/EWS श्रेणी के लिए 55% अंक होने चाहिए ।

HCL full form HCL में जॉब कैसे पाए ?

NCTE के कार्य

  1. Teacher Education के सभी पहलुओं से संबंधित सर्वेक्षण और अध्ययन करना और संबंधित परिणाम Publish करना।
  2. Teacher Education के क्षेत्र में उपयुक्त योजनाओं और कार्यक्रमों की तैयारी के लिए, राज्य और केंद्र सरकारों, विश्वविद्यालयों, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अन्य मान्यता प्राप्त Institute को सिफारिशें करना।
  3. पूरे देश में teacher education system का समन्वय और निगरानी करना।
  4. standards का निर्धारण मूल्यांकन प्रमाणीकरण और Super Vision करना।
  5. सेवा-पूर्व और सेवाकालीन अध्यापक क्षमता निर्माण परिषद् के कार्य ।

NCTE के क्षेत्रीय कार्यालय

NCTE के 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं – उत्तरी, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी। इनका मुख्यालय दिल्ली में है।

उत्तरी Regional Committee

उत्तरी Regional Committee के अंतर्गत Delhi , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान , चंडीगढ़ और लद्दाख के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश आते हैं।

पूर्वी Regional Committee

पूर्वी क्षेत्रीय समिति के अंतर्गत असम, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, Manipur , मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश आते हैं।

पश्चिमी Regional Committee

पश्चिमी Regional Committee के अंतर्गत महाराष्ट्र, Madhya Pradesh , छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, दमन-दीप (UT) के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश आते हैं।

दक्षिणी Regional Committee

दक्षिणी क्षेत्रीय समिति के अंतर्गत कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी (UT), अंडमान-निकोबार (UT), लक्ष्य दीपके राज्य/केंद्र शासित प्रदेश आते हैं।

CAM फुल फॉर्म

NCTE मान्यता प्राप्त कॉलेज

एनसीटीई मान्यता प्राप्त College वे हैं जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा शिक्षक Education के क्षेत्र में मानक और मापदंड पूरे करने के लिए मान्यता प्रदान की गई है।

UGC Full Form

भारत में कुल 4452 NCTE मान्यता प्राप्त शिक्षा कॉलेज हैं। जिनमे से कुछ college निम्न प्रकार है –

  1. Government B. Ed. College – कछल
  2. Shri Narmada College of Education- मंगरोल
  3. Smt. P.N. Patel College of Education – उमरख
  4. Emity B. Ed. College – भरूच
  5. Bhagwan Mahavir College of Education, – सूरत
  6. Jay Jalaram Talimi Snatak Mahavidyalaya, – थावा
  7. C.N. Kothari Homoeopathic Medical College & Research Centre, – व्यारा
  8. Indira Gandhi National Open University, न्यू दिल्ली
  9. Tagore Government College of Education,पोर्ट ब्लैर

NCTE एंट्रेंस एग्जाम

वे हैं जिनमें आपको NCTE के द्वारा मान्यता प्राप्त College या Institute में प्रवेश पाने के लिए भाग लेना होता है।

ITEP

NCTE द्वारा 2023-24 सत्र से शुरू किया गया 4-वर्षीय समेकित शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) के लिए, आपको National Testing Agency (NTA) के द्वारा आयोजित “Integrated Teaching Education Programme (ITEP) Entrance Exam” में हिस्सा लेना होगा।

NET Full Form नेट एग्जाम कैसे क्लियर करें

NCERT Exam

“National Council of Educational Research and Training (NCERT)” के 6 Regional Institutes of Education (RIEs) में प्रवेश पाने के लिए, आपको NCERT Common Entrance Examination (CEE) में हिस्सा लेना होगा।

ITEP Entrance Exam

ITEP Entrance Exam और NCERT CEE के की प्रक्रिया Fees , Syllabus , Exam Center , प्रश्न पत्र, परीक्षा पैटर्न, प्रश्न पत्र, मेरिट सूची, Counseling आदि की जानकारी के लिए आपको NCTE की ऑफिसियल Website पर visit कर Download कर सकते है

NCTE Approve कोर्स

एनसीटीई के द्वारा मान्यता प्राप्त College और Institute में विभिन्न प्रकार के Teacher Education के कोर्स चलाए जाते हैं जो इस प्रकार है –

  1. Pre-School (DPSE)
  2. D.EL.Ed
  3. B.EL.Ed
  4. B.Ed
  5. M.Ed
  6. D.P.Ed
  7. B.P.Ed
  8. M.P.Ed
  9. D.EL.Ed (open and distance learning)
  10. B.Ed (open and distance learning)
  11. Diploma In Visual Arts
  12. Diploma In Performing Arts
  13. B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. 4 Years Integrated programme
  14. B.Ed. (Part Time)
  15. B.Ed.M.Ed. 3 years Integrated programe

इनके अलावा, 2023-24 सत्र से 4-वर्षीय समेकित शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) का भी प्रारंभ हुआ है, जो 57 प्रतिष्ठित केंद्रीय/राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों/संस्थानों में चलाया जा रहा है।

B Tech Full Form In Hindi: बी. टेक. कैसे करें

NCTE शिक्षक भर्ती नियम

NCTE शिक्षक भर्ती नियम वे हैं जिनके अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता, मानक और मापदंड निर्धारित किए जाते हैं।

एनसीटीई ने 2001 में

एनसीटीई ने 2001 में ” The National Council for Teacher Education (Determination of minimum qualifications for recruitment of teachers in schools) Regulations” को जारी किया था, जिसमें स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता का प्रावधान किया गया है।

एनसीटीई ने 2010 में

2010 में, “The National Council for Teacher Education (Recognition Norms and Procedure) Regulations” को प्रभावी किया गया, जिसमें स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए Central Teacher Eligibility Test (CTET)” को पास करने का प्रावधान किया गया है।

एनसीटीई ने 2017 में

2017 में, “The National Council for Teacher Education (Recognition Norms and Procedure) Amendment Regulations” को Publish किया गया, जिसमें School में हायर सेकण्ड्री पर शिक्षकों की भर्ती के लिए “Central Teacher Eligibility Test (CTET)” को पास करने का प्रावधान किया गया है।

एनसीटीई ने 2018 में

2018 में, “The National Council for Teacher Education (Recognition Norms and Procedure) Second Amendment Regulations” को प्रकाशित किया गया, जिसमें स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर “Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)” होने के साथ-साथ “Bachelor of Education (B.Ed)” होने का प्रावधान किया गया है।

एनसीटीई ने 2023-24 में

2023-24 सत्र से, 4-वर्षीय समेकित “Integrated Teaching Education Programme (ITEP)” का प्रारंभ हुआ है, जो 57 प्रतिष्ठित केंद्रीय/राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों/संस्थानों में “National Testing Agency (NTA)” के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करता है।

  • NCTE में कुल 23 सदस्य होते हैं।
  • 10 सदस्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, आयोगों और Institute के प्रतिनिधि होते हैं, जो Education के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इनके अलावा,
  • 4 सदस्य NCTE के 4 क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष होते हैं।
  • 9 सदस्य शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्ति होते हैं, जिनका चयन Central Govt द्वारा किया जाता है।

विशेष

आज आपको सिखाने को मिला NCTE full Form क्या होता है , योग्यता , NCTE क्या होता है ? Entrance Exam और जाना की 2023 – 24 में NCTE के नए नियम क्या है ?

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी NCTE Full form से आपको कुछ नया जरुर सिखने को मिला होगा । आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके पूछ सकते है ।

FAQ On NCTE

प्रश्न 1. एनसीटीई के के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?

NCTE के वर्तमान अध्यक्ष “श्रीमती केसांग यांगजोम शेरपा (IRS)” है ।

प्रश्न 2 . एनसीटीई का फुल फॉर्म क्या है ?

NCTE का फुल फॉर्म “National Counselling For Teacher Education ” होता है , जिसका हिंदी में अर्थ “राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ” कहते है ।

प्रश्न 3 . एनसीटीई का प्रमुख कौन होता है?

NCTE का प्रमुख इसका “अध्यक्ष ” होता है , जिसका वर्तमान अध्यक्ष “श्रीमती केसांग यांगजोम शेरपा (IRS)” है ।

प्रश्न 4. एनसीटीई का मुख्यालय कहाँ है?

NCTE का मुख्यालय “नयी दिल्ली ” में है ।

प्रश्न 5. एनसीटीई की स्थापना कब हुई थी?

NCTE की स्थापना 1995 में की गयी ।

प्रश्न 6. भारत में कितने एनसीटीई क्षेत्रीय कार्यालय हैं?

भारत में कुल 4 NCTE क्षेत्रीय कार्यालय है जो निम्न प्रकार है
दक्षिणी क्षेत्रीय समिति , पश्चिमी क्षेत्रीय समिति , पूर्वी क्षेत्रीय समिति , उत्तरी Regional Committee इसके क्षेत्रीय कार्यालय है ।

3 thoughts on “NCTE Full Form : नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन”

  1. From start to finish, this blog post had us hooked. The content was insightful, entertaining, and had us feeling grateful for all the amazing resources out there. Keep up the great work!

    Reply
  2. I enjoyed what you’ll find presented here. The design is appealing, and your writing is stylish; however, you seem to have some anxiety about delivering what comes next. You definitely should address this, as it will likely happen again in the same way, especially if you continue on this path.

    Reply

Leave a Comment