B. Tech full Form in Hindi “Bachelor of Technology” जैसे की computer हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है , वैसे वैसे ही टेक्नोलॉजी का नया नया अविष्कार होता आ रहा है । दोस्तों आज में बात कर रहा हूँ B Tech कोर्स के बारे में आपने इसका नाम तो जरुर ही सुना होगा ।
B. Tech कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे बी. टेक क्या है ? बी. टेक का फुल फॉर्म क्या है इस कोर्स को कैसे करें , योग्यता, फीस , college, Jobs salary , रिक्रूटमेंट कम्पनी कौन सी है पूरी जानकारी जिसके लिए आप मेरे साथ अंत तक बनें रहे ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
B Tech Full form In Hindi
B Tech Full form In Hindi “बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी” है। यह एक प्रसिद्ध कोर्स है, जो 10+2 के बाद किया जाता है। इस कोर्स की अवधि 4 साल होती है, जिसमें 8 सेमेस्टर होते हैं।
बी टेक कोर्स में प्रवेश के लिए, आपको Entrance Exam में सम्मिलित होना पड़ता है, जो कि संस्थान के प्रकार के अनुसार राष्ट्रीय, राज्य या संस्थान-स्तर की हो सकती है।
B. Tech क्या है ?
B tech का पूरा नाम “Bachelor Of Technology” एक इंजीनियरिंग का कोर्स है, जो विभिन्न प्रकार की Technical शिक्षा प्रदान करता है।B Tech कोर्स में कई प्रकार की specializations होती हैं, जैसे कि सिविल, मैकेनिकल, Electrical , Computer, केमिकल, Biotechnology , Robotics , Software, जेनेटिक, टेलीकम्युनिकेशन आदि।
में किसी एक Field में आप B Tech की 4 वर्षीय (Graduate ) स्नातक की डिग्री प्राप्त करते है ।
CAM full form in Hindi CAM क्या है ?
B. Tech कोर्स के लिए योग्यता
- आपको 12वीं में Science Stream में पास होना चाहिए, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ-साथ कोई एक वैकल्पिक सब्जेक्ट हो।
- आपको 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। कुछ संस्थानों में, 60% अंक की कट-ऑफ हो सकती है।
- आपको किसी Entrance Exam में सम्मिलित होना पड़ता है, जैसे कि JEE Mains, JEE Advanced, UPESEAT, GUJCET, BHUEE, CUET आदि।
- प्रवेश परीक्षा में Merit के आधार पर, आपको Counseling में हिस्सा लेना होता है, जहाँ आपको Institute और Branch का चुनाव करना होता है।
B. Tech कोर्स एंट्रेंस एग्जाम
JEE Mainsऔर JEE Advanced
ये दोनों एंट्रेंस एग्जाम आईआईटी, एनआईटी, IIIT और अन्य सरकारी और निजी संस्थानों में B. Tech के लिए सबसे प्रतिष्ठित जाते हैं। JEE Mains को पास करने के बाद ही JEE Advanced में सम्मिलित होना होता है।
UPESEAT
यह एंट्रेंस एग्जाम “University of Petroleum and Energy Studies” में B.Tech के लिए होता है। UPESEAT में 200 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 50 प्रश्न मैथ्स, 50 प्रश्न फिजिक्स, 50 प्रश्न केमिस्ट्री, 30 प्रश्न इंग्लिश, 20 प्रश्न करंट अफेयर्स से होते हैं।
GUJCET
यह “Gujarat Common Entrance Test” है, जो Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board के द्वारा B. Tech के लिए कराया जाता है। GUJCET में 120 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 40 प्रश्न मैथ्स, 40 प्रश्न फिजिक्स, 40 प्रश्न केमिस्ट्री से होते हैं।
BHUEE
“Banaras Hindu University Engineering Entrance Exam” है, जो BHU में B. Tech के लिए कराया जाता है। BHUEE में 150 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 50 प्रश्न मैथ्स, 50 प्रश्न फिजिक्स, 50 प्रश्न केमिस्ट्री से होते हैं।
CUET
“Common University Entrance Test” है, जो 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में B. Tech के लिए कराया जाता है। CUET में 100 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 25 प्रश्न मैथ्स, 25 प्रश्न फिजिक्स, 25 प्रश्न केमिस्ट्री, 25 प्रश्न सामान्य समसामयिकी etc.
HCL full Form : HCL में जॉब कैसे पाए ?
बी टेक कोर्स के फायदे
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी Program के कई फायदे हैं। जिन व्यक्तियों की रुचि चीजों के Invention में है या वे उत्सुकता से भरे हुए हैं कि उपकरण, मशीन या Software कैसे Develop किए जाते हैं, फिर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स आपके Career के लिए Best साबित हो सकता है।
B Tech कोर्स के फायदे निम्न प्रकार है जैसे –
- B.Tech – कोर्स में प्राप्त होने वाली degree का महत्व पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है।
- B.Tech – कोर्स में specializations का विकल्प होता है, जिससे आपको अपनी पसंदीदा field में expertise हासिल करने का मौका मिलता है।
- B.Tech – कोर्स में practical skills का महत्व होता है, जिससे आपको industry में workकरने की ability सुधारती है।
- B.Tech – कोर्स में placements की सुविधा होती है, जिससे आपको reputed companies में job पाने का मौका मिलता है।
- B.Tech- कोर्स में salary package काफी attractive होता है, जिससे आपकी financial stability सुनिश्चित होती है।
बी. टेक के लिए बेस्ट कॉलेज
B tech करने के लिए भारत में कई अच्छे कॉलेज हैं। आपको अपनी रुचि, प्रवेश परीक्षा, फीस, प्लेसमेंट और आधार पर Collage का चयन करना चाहिए। जो निम्न प्रकार से है –
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs)
“भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ” ये देश के Best engineering Institute हैं, जो विभिन्न शाखाओं में बी टेक Program Provide करता हैं। IITs में प्रवेश JEE Advanced परीक्षा के माध्यम से होता है। IITs में प्लेसमेंट की दर बहुत High होती है, और स्नातकों को कुछ सर्वोत्कृष्ट Salary पैकेज मिलते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs)
“National Institute of Technology “ (NITs) ये भी IITs के समकक्ष माने जाते हैं, और वे भी JEE Main परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करते हैं। NITs में भी प्रतिष्ठित कंपनियों से प्लेसमेंट का मौका मिलता है, और स्नातकों को समुचित Salary मिलती है।
बिट्स पिलानी (BITS Pilani)
BITS Pilani एक स्वायत्त संस्था है, जो BITSAT परीक्षा के माध्यम से Admission करती है। BITS Pilani में 15 से 25 LPA के साथ 100% प्लेसमेंट होता है ।
Vellore Institute of Technology (VIT)
VIT Vellore VITEEE परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करता है, और 36 LPA के साथ 95% प्लेसमेंट होता है ।
Delhi Technological University (DTU)
DTU Delhi JEE Main परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करता है, और 1.02 करोड़ LPA के साथ 95% प्लेसमेंट होता है ।
National Institute of Technology (NIT) Tiruchirappalli
NIT Tiruchirappalli JEE Main परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करता है, और 42 LPA के साथ 94.9% प्लेसमेंट होता है ।
Indian Institute of Technology (IIT) Madras
IIT Madras JEE Advanced परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करता है, और 1.33 करोड़ LPA के साथ 92.8% प्लेसमेंट होता है ।
Indian Institute of Technology (IIT) Bombay
IIT Bombay JEE Advanced परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करता है, और 1.16 करोड़ LPA के साथ 89.9% प्लेसमेंट होता है ।
CAE full form क्या है ? CAE सॉफ्टवेर कैसे सीखें ?
बी. टेक कोर्स का Scope
- भारत में और भी विदेश में काफी अच्छा है। B Tech करने के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रों में Job के अवसर मिलते हैं, जैसे –
- Govt. Organization
- Private Company
- Research Institute ,
- Education Field
- उद्यमिता,
- IAS परीक्षा, आदि।
- बीटेक के बाद आपको मिलने वाला वेतन आपके कोर्स, कॉलेज, स्किल्स, प्रदर्शन, अनुभव, संस्था, स्थान, आदि पर निर्भर करता है।
- आमतौर पर, बीटेक के बाद मिलने वाला सामान्य सैलरी 3 LPA से 10 LPA के बीच होता है ।
- लेकिन, कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों से पास हुए स्टूडेंट्स को 20 LPA से 40 LPA के साथ हाई पैकेज मिलता है ।
बी. टेक में करियर
बीटेक में आपको कई स्पेशलाइजेशन मिलते हैं, जैसे कि –
- Comical इंजीनियरिंग,
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग,
- सिविल, इलेक्ट्रिकल,
- कम्प्यूटर साइंस,
- इलेक्ट्रॉनिक्स,
- बायोमेडिकल,
- बायोटेक्नोलॉजी,
- नैनो टेक्नोलॉजी,
- डेयरी टेक्नोलॉजी,
- फूड टेक्नोलॉजी,
- फैशन टेक्नोलॉजी, आदि ।
आपको मनपसंद स्पेशलाइजेशन का चुनाव करना होता है, जिसमे आप अपनी पढाई जारी रखना चाहते है ।
Computer का फुल फॉर्म क्या है ?
B. Tech में सबसे ज्यादा सैलरी वाले जॉब
B.Tech में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब कौन सी है, यह आपके specialization, sector, experience और skills पर निर्भर करता है। कुछ ऐसी जॉब हैं:
Software Development Project Manager-
यह एक ऐसी जॉब है, जिसमें आपको software development की प्रक्रिया को प्लान, मैनेज, कोऑर्डिनेट और सुपरवाइज करना होता है। आपको software development team के साथ मिलकर क्लाइंट की requirements को पूरा करना होता है।
इसके लिए आपको technical skills, leadership skills, communication skills, problem-solving skills, etc. की ज़रुरत होती है।
Data Scientist
यह एक ऐसी जॉब है, जिसमें आपको large and complex data sets को analyze, interpret, visualize और present करना होता है। आपको data-driven insights प्रदान करने के लिए advanced tools and techniques का प्रयोग करना होता है।
इसके लिए आपको programming skills, statistics skills, machine learning skills, data visualization skills, etc. की ज़रुरत होती है।
Aeronautical Engineer
यह एक ऐसी जॉब है, जिसमें आपको aircrafts, satellites, rockets, missiles, etc. के design, development, testing and maintenance के संबंध में काम करना होता है।
आपको aerospace systems के performance, safety, cost and environmental impact को improve करने के लिए research and innovation करना होता है।
इसके लिए आपको aerodynamics skills, engineering skills, mathematics skills, physics skills, etc. की ज़रुरत होती है ,
इनके अलावा B. Tech graduates के लिए
- software engineer
- mechanical engineer
- civil engineer
- electronics engineer
- biotechnology engineer etc. भी high-paying jobs में से हैं।
बी. टेक कोर्स टॉप रिक्रूटर
कॉलेज में ही बहुत सारी कंपनियां मिल सकती हैं, जो आपके स्पेशलाइजेशन और Skiles के अनुसार आपको जॉब प्रदान करती हैं। कुछ ऐसी कंपनियां हैं-
Tata Consultancy Services (TCS)
यह भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर सेवाएं, IT कंसल्टेंसी, बिजनेस सॉल्यूशन, आउटसोर्सिंग सेवाएं, आदि प्रदान करती है। TCS में कम्प्यूटर साइंस, IT, Electronic , मैकेनिकल, Civil , आदि प्रत्येक प्रकार के इंजीनियरों को मौका मिलता है।
Infosys
यह TCS के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है, जो समान प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। Infosys में भी TCS की तरह प्रत्येक प्रकार के इंजीनियरों को मौका मिलता है।
Reliance Industries Limited (RIL)
यह भारत की सबसे बड़ी Private सेक्टर कंपनी है, जो पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, Gas , रिफाइनरी, रिटेल, Telecom , मीडिया, आदि क्षेत्रों में काम करती है।
सॉफ्टवेयर/IT
- Microsoft,
- Google,
- IBM,
- Infosys,
- TCS,
- Wipro,
- Accenture,
- Cognizant,
- HCL,
- Oracle,
- Cisco,
- SAP,
- Dell etc.
कोर/मैन्युफैक्चरिंग
- Tata Motors,
- Mahindra & Mahindra,
- Maruti Suzuki,
- BHEL,
- NTPC,
- ONGC,
- SAIL,
- GAIL,
- Reliance Industries, L&T etc.
कंसल्टेंसी
- McKinsey & Company,
- Bain & Company,
- Boston Consulting Group (BCG),
- Deloitte, KPMG etc.
PSU /सरकारी
- DRDO,
- ISRO,
- BARC,
- HAL,
- Indian Railways,
- Indian Army/Navy/Air Force etc.
आपको इनमें से कोई भी क्षेत्र पसंद है-
बी. टेक कोर्स फीस
B Tech Course निर्भर करता है कि आप कौन से कॉलेज से B Tech कर रहे हैं। सरकारी कॉलेज में Fees कम होती है, जबकि Private College में फीस अधिक होती है।
सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस लगभग 5-10 लाख रुपये होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की फीस 15-20 लाख रुपये हो सकती है।
बीटेक की Fees में सिर्फ कॉलेज फीस ही शामिल नहीं होती, बल्कि Hostel , मेस, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, Sport, स्कॉलरशिप, प्लेसमेंट, परिवहन, सुरक्षा, Mobile Recharge , खाना-पीना, मनोरंजन, समाचार पत्र, मैग्जिन, Project, etc. का भुगतान करना पड़ता है।
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद है दोस्तों आपको आज यह Post ” B. Tech full form in hindi ” से आपको कुछ नई जानकारी मिली होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अप इसे अपने Friends के साथ share करें और आपको कोई सवाल हो तो आप मुझे comment के माध्यम से पूछ सकते है ।
बी. टेक अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. बी टेक में कितने सब्जेक्ट होते है
B Tech course की अवधि 4 साल की होती जिसमे 8 Semester 6-6 महीने के होते है जिसमे आपको main और Additional दोनों Subject पढाई जाती है ।
प्रश्न 2. बी. टेक कौन सी डिग्री है?
Bachelor Of Technology यह एक engineering के फील्ड में स्नातक (Graduate ) डिग्री होती है , यह 4 साल का कोर्स होता है ।
प्रश्न 3. बी. टेक की 1 साल की फीस कितनी होती है?
B Tech कोर्स का 1 साल की Govt.और Private कॉलेज में अलग -अलग हो सकता है न्यूनतम 1 लाख से लेकर 10 लाख तक की सालाना फीस होती है ।
प्रश्न 4. बी. टेक में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब कौन सी है?
B. Tech में सबसे ज्यादा सैलरी वाले job
Software Development , Project Manager, Data Scientist, Aeronautical Engineer, software engineer, mechanical engineer, civil engineer, electronics engineer इत्यादि जॉब में अधिक सैलरी मिलती है ।
प्रश्न 5. बी. टेक कौन सी क्लास के बाद कर सकते हैं?
Bachelor Of Technology का अगर आप कोर्स करना चाहते है , तो इसके लिए आपको 12th science स्ट्रीम में कम से कम 60 % अंक के साथ पास करना अनिवार्य होता है । इसके बाद आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल हो जाते है ।
प्रश्न 6. बी. टेक करने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
इस कोर्स को करने के लिए Age की कोई सीमा नही है , इसके लिए आप 12th साइंस / मैथ सब्जेक्ट के साथ में 60 % अंको के साथ पास होना अनिवार्य होता है ।
Laxmi Shankar इस Blog के फाउंडर और लेखक है जो इस ब्लॉग पर Education, Technology, Financial , Internet और सामान्य फुल फॉर्म के बारे में लेख प्रकाशित करते है । अगर इन विषयों से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप जरुर पूछ सकते है ।