HCL Full Form आज इस आर्टिकल में हम जानने वाले है एचसीएल का फुल फॉर्म क्या होता है । दोस्तों आपने HCL कम्पनी का नाम तो सुना ही होगा यह Tech कंपनी है , जहाँ तक आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनका सपना होगा की HCL में जॉब कैसे पा सकते है ।
आज के इस Article में आज हम HCL के बारे में बहुत कुछ जानकारी देंगे जो आपको सायद पता हो जैसे HCL कम्पनी क्या है , इसका क्या इतिहास है , इसके प्रोडक्ट , और साथ में आपको 7+ Tips देनें वाला हूँ की आप इस कंपनी के कैसे जॉब पा सकते है ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
अगर आप भी मेरी ही तरह इंट्रेस्टेड है , तो आप मेरे साथ अंत तक जरुर बने रहे ।
HCL Full Form
HCL का पूरा नाम “Hindustan Computers Limited” है। यह एक भारतीय मल्टीनेशनल आईटी सर्विस कंपनी है, जो 1976 में शिव नादर और अर्जुन मल्होत्रा के द्वारा स्थापित की गई थी।
HCL कंपनी का मुख्यालय “नोएडा, उत्तर प्रदेश, “ भारत में स्थित है। यह कंपनी 52 देशों में अपने कार्यालय और कर्मचारियों के साथ वैश्विक रूप से काम करती है।
HCL का फुल फॉर्म
HCL का पूरा नाम “Hindustan Computers Limited” है। एचसीएल word के और भी पूर्ण रूप है जिन्हें आप निम्न प्रकार से समझ सकते है जैसे –
Word | फुल फॉर्म | Field (क्षेत्र ) | विवरण |
HCL | Hydrogen Chloride | chemistry | एक रंगहीन गैस, जिसका रासायनिक सूत्र HCl है। यह पानी में मिलाने पर Hydrochloric acid बनता है। |
HCL | Hydrochloric acid | chemistry | एक मजबूत अम्ल, जिसका रासायनिक सूत्र HCl(aq) है। यह प्राणियों के पाचन तंत्र में gastric acid का हिस्सा होता है। |
HCL | Hindustan Computers Limited | Tech कम्पनी | एक भारतीय मल्टीनेशनल आईटी सर्विस कंपनी, जो 1976 में स्थापित हुई। |
HCL | Hindustan Cables Limited | इलेक्ट्रॉनिक | एक सरकारी कंपनी, जो 1952 में स्थापित हुई। यह केबल, wires, optical fibers, etc. का निर्माण करती है। |
HCL | Hindustan Copper Limited | खदान | एक सरकारी कंपनी, जो 1967 में स्थापित हुई। यह copper mining and smelting का काम करती है। |
HCL कंपनी क्या है ?
HCL कंपनी एक भारतीय मूल की बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवाएं और सलाहकार कंपनी है, जिसका मुख्यालय नोएडा में है। यह 1991 में एचसीएल एंटरप्राइज के सॉफ्टवेयर सेवा व्यापार में प्रवेश करने के बाद एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में उभरी है।
एचसीएल कंपनी 60 से अधिक देशों में 225,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी प्रदान करती है। कंपनी दुनिया के प्रमुख संस्थानों के लिए प्रगति करती है, तकनीक और अपने लोगों का सर्वोत्तम समन्वय करती है।
Computer full form Hindi कंप्यूटर क्या है
एचसीएल कंपनी HCL Notes/Domino, HCL AppScan, HCL Connections, HCL Commerce, Actian, HCL BigFix, Starschema WebSphere Portal, Ingres, HCL Unica, HCL Sametime, HCL iNotes जैसे प्रोडक्ट्स प्रदान करती है।
एचसीएल कंपनी सॉफ्टवेयर, IT सलाहकार , IT outsourcing , cloud computing , digital transformation , engineering services , cyber security , artificial intelligence , blockchain , internet of things आदि जैसी सेवाएं प्रदान करती है। एचसीएल कंपनी Forbes Global 2000 list पर है। यह भारत में 20 सबसे बड़े publicly traded companies में से एक है,
HCL कम्पनी का इतिहास
HCL कंपनी का इतिहास
- 1976 में HCL कंपनी की स्थापना हुई। यह भारत की पहली आईटी स्टार्टअप कंपनी थी, जिसने कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में क्रांति लाने का सपना देखा।
- 1978 में HCL ने दुनिया का पहला 8-बिट माइक्रोकंप्यूटर बनाया, जो IBM PC और Apple से तीन साल पहले और साथ ही साथ बाजार में आया।
- 1991 में HCL Technologies को HCL Enterprise के R&D Division से अलग करके एक स्वतंत्र सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी के रूप में स्थापित किया गया।
- 1993 में HCL ने रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट को प्रस्तुत किया, जो पहली बार National Stock Exchange (Asia’s largest at the time) के लिए एक महत्वपूर्ण digitization contract में प्रयोग हुआ।
- 1999 में HCL Technologies का IPO हुआ, जो सबसे अधिक मांग प्राप्त IPO हुआ, 27X demand for shares।
- 2016 में HCL Technologies ने AI, Automation, IoT, Cybersecurity, Cloud and Digital जैसी next-gen technologies को enhance करने के लिए new business offerings launch किए।
- 2018 में HCL Technologies ने IBM software brands, including BigFix and AppScan, को acquire करके products business में पुनर्वापसी की, $1B in product revenue प्राप्त करने वाली सबसे fastest company होकर।
Hindustan Computers Limited के कार्य
IT and Business Services
यह समाधान ग्राहकों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड, सुरक्षा, ऑटोमेशन, आईटी परामर्श, आउटसोर्सिंग, इंजीनियरिंग और R&D समाधान प्रदान करते हैं।
Engineering and R&D Services
यह समाधान ग्राहकों को product engineering, platform engineering, software engineering, embedded systems, IoT, AI/ML, cloud native development, etc. में मदद करते हैं।
CAE full Form in Hindi CAE सॉफ्टवेर क्या होता है ?
Products and Platforms
यह समाधान HCL के अपने software products और platforms को प्रदर्शित करते हैं, जैसे HCL Notes/Domino, HCL AppScan, HCL Connections, HCL Commerce, Actian, HCL BigFix, Starschema WebSphere Portal, Ingres, HCL Unica, HCL Sametime, HCL iNotes, etc.
7+ Tips HCL में जॉब कैसे पाए
- HCL कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होगा:
- योग्यता 10th, 12th और Graduation में कम से कम 60% होने चाहिए।
- फिर ECE, CSE, EEE, IT, Software से BE/Btech होना चाहिए।
- अपने 10th, 12th और Graduation में कम से कम 60% होने की Eligibility Criteria होती है।
- ECE, CSE, EEE, IT, Software से BE/Btech होना चाहिए ।
- MCA/Mtech/MBA/CA/CS/LLB/PGDM/PGDBM/PGDCA/PGDBA/PGDIT/PGDHRM/PGDFM/PGDIM/PGDMM/PGDOM/PGDFSM/PGDIB/PGDPM/PGDRM में से किसी एक कोर्स से स्नातक पूरा होना चाहिए
- इसके बाद आपको एचसीएल की ऑफिसियल Website पर जाकर करियर के पेज पर अपना आवेदन देना होगा।
- उसके बाद आपको एचसीएल का ऑनलाइन टेस्ट देना होगा,
- जिसमें आपको क्वांटिटेटिव, लॉजिकल, वर्बल, कंप्यूटर स्किल्स, कोडिंग, सामान्य ज्ञान, संक्षिप्त लेखन, समूह-चर्चा, प्रस्तुति, साक्षात्कार, प्रोफेशनल स्किल्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, IT सर्विसेज, BPO, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस, मैनेजमेंट, माइनिंग, इंजीनियरिंग सर्विसेज, मेटेरियल्स एंड कॉन्ट्रैक्ट्स, कंपनी सेक्रेटरी कुछ इन से सम्बंधित Question पूछे जा सकते है
- Online Test Clear करने के बाद आप इंटरव्यू होगा अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपको फिर इस कंपनी में जॉब मिल सकती है
HCL सैलरी
HCL कंपनी में salary कितनी होती है यह आपके पद, अनुभव, क्षेत्र और कौशल पर निर्भर करती है।
HCL Post | Salary |
Software Engineer | सैलरी ₹211k से ₹973k तक होती है (2 lakh – 9 lakh)HCL |
Senior Software Engineer | सैलरी ₹411k से ₹1m तक होती है (4 lakh – 10 lakh) |
Technical Specialist | सैलरी ₹604k से ₹2m तक होती है (6 lakh – 12 lakh) |
Project Manager | सैलरी ₹560k से ₹2m तक होती है (5.5 lakh – 12 lakh) |
Consultant | की सैलरी ₹613k से ₹3m तक होती है (6 lakh – 13 lakh) |
Freshers | लिए सैलरी ₹3.5 lakh से ₹4.25 lakh प्रति वर्ष बढ़ाकर 21% का इजाफा किया जाता है |
HCL कंपनी के Customer
- Financial Services – Deutsche Bank, Barclays, UBS, Credit Suisse, ING, Bank of America, etc.
- Manufacturing – Boeing, Daimler, Volvo, Cummins, etc.
- Life Sciences and Healthcare – Merck, Pfizer, AstraZeneca, Novartis, Eli Lilly, etc.
- Technology and Services – IBM, Microsoft, Google, Intel, Cisco, etc.
- Telecom and Media – AT&T, Verizon, Vodafone, BT, Comcast, etc.
- Retail and CPG – Walmart, Costco, Target, Tesco, Unilever, etc.
- Public ServicesUS – Department of Homeland Security, UK Ministry of Defence, Australian Taxation Office, etc.
ADM full form In हिंदी ADM कैसे बने ?
HCL कंपनी के प्रोडक्ट
- Customer Experience– Unica, HCL Commerce और HCL Digital Experience
- Digital Solutions – HCL Domino, HCL Domino Volt, HCL Notes, HCL Connections, HCL Sametime, HCL Verse, HCL Digital Experience और Mainframe Products
- Secure DevOps– HCL AppScan, HCL Accelerate, HCL Launch, HCL OneTest, HCL Compass, HCL VersionVault और HCL RTist
- Security and Automation– BigFix, HCL Workload Automation, DRYiCy Software
- Cloud Native , SoFy, Now, Volt MX
- Platform Components and Tools – OneDB, Link, Z Asset Optimizer, Z and I Emulator, Z Data Tools, Z Abend Investigator, Clara, HERO, Avalanche Cloud Data Platform और EXACTO Invoice
HCL कंपनी में विभिन्न प्रकार के Softwareऔर सेवाओं का निर्माण होता है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को Digital ट्रांसफॉर्मेशन, Cloud , सुरक्षा, ऑटोमेशन, आईटी परामर्श, आउटसोर्सिंग, इंजीनियरिंग और R&D समाधान प्रदान करती है।
आज आपने क्या सीखा
HCL full form आज इस artical में आपने एचसीएल कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त की मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा । अगर इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे comment के माध्यम से पूछ सकते है ।
और इस पोस्ट के अपने दोस्तों के साथ में facebook , ट्वीटर ,व्हाट्स अप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा share करें ।
HCL अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
प्रश्न 1. एचसीएल कंपनी का मालिक कौन है?
HCL कंपनी के मालिक शिव नादर और अर्जुन मल्होत्रा के द्वारा स्थापित की गई थी।
-
प्रश्न 2. क्या एचसीएल एक सरकारी कंपनी है?HCL कम्पनी एक private लिमिटेड कम्पनी है ।
-
प्रश्न 3. भारत में एचसीएल की कितनी शाखाएं हैं?
Noida , बेंगलुरु चन्इनई, हैदराबाद , पुणे , और इसके अलावा, एचसीए कंपनी मुंबई, गुरुग्राम, मदुरै, कोची, लखनऊ, नागपुर, विशाखापत्तनम आदि शहरों में भी अपने कार्यालयों का संचालन करती है।
-
प्रश्न 4. HCL का सीईओ कौन है ?
एचसीएल का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर C Vijayakumar है। वह 2016 में अनंत गुप्ता के बाद इस पद पर नियुक्त हुए थे।
Laxmi Shankar इस Blog के फाउंडर और लेखक है जो इस ब्लॉग पर Education, Technology, Financial , Internet और सामान्य फुल फॉर्म के बारे में लेख प्रकाशित करते है । अगर इन विषयों से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप जरुर पूछ सकते है ।