ITI Full Form In hindi: Top 10 बेस्ट आईटीआई ट्रेड इंडिया

ITI Full Form In Hindi दोस्तों आज बेरोजगारी इतनी बड गयी है की रोजगार मिलना बहुत Difficult हो गया है , आज में आपको लिए 1 नही 2 नही बल्कि 130 से भी ज्यादा अलग -अलग प्रकार के जॉब के बारे में जानकारी देने वाला हूँ ।

और वो Course है ITI अगर आप 8वी या फिर 10वी पास है तो आप इसमें skill विकसित करके या तो job कर सकते है या तो फिर अपना स्वयं में रोजगार आप खुद स्थापित कर सकते है ।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इस Post में आपको आईटीआई Course के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जैसे आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है ? आईटीआई क्या होता है ITI के लिए योग्यता , और अन्य प्रकार की जानकारी जो आप इस Post के Menu में देख सकते है ।

ITI Full Form In hindi

ITI का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” है। हिंदी में इसका फुल फॉर्म “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान “ है। ITI एक कोर्स है जो 10वीं के बाद विद्यार्थियों को उद्योगों में काम करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।

आईटीआई क्या है ?

ITI कोर्स एक तकनीकी प्रशिक्षण कोर्स है जो 10वीं के बाद विद्यार्थियों को उद्योगों में काम करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है। ITI कोर्स में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की Treed में सीखने और प्रैक्टिकल Skills हासिल करने का मौका मिलता है।

HCL full Form एचसीएल में जॉब कैसे पाए

आईटीआई कोर्स करने के बाद Student Job के लिए Private और Govt. दोनों क्षेत्रों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है ।

ITI में कई प्रकार की ट्रेड होती हैं, जैसे इलेक्ट्रिकल, Plumber , carpenter , computer . welder , मैकेनिकल, ड्रेस मेकिंग, हेयर एंड स्किन केयर, फायरमैन, Data Entry Operator टूरिस्ट गाइड, आदि।

ITI Full Form In hindi: Top 10 बेस्ट आईटीआई ट्रेड इंडिया

ITI का कोर्स 6 महीने से 2 साल तक का होता है। ITI करने के लिए 10वीं पास होना चाहिए, 10वीं में 35% से ऊपर अंक होने चाहिए, और 14 से 40 साल की आयु होनी चाहिए।

CBSE full Form

आईटीआई का इतिहास

ITI की स्थापना 1950 में की गई थी। इसका उद्देश्य भारत में technical manpower को develop करना था। आईटीआई को Directorate General of Training (DGT), Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, Union Government के तहत संचालित किया जाता है।

आईटीआई में 130 से अधिक trade में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद, trainees को National Trade Certificate (NTC) मिलता है। आईटीआई में admission merit based/written examination के basis पर होता है। Admission to the private ITI are done directly.

आईटीआई में training schemes Craftsmen Training Scheme (CTS) और Apprenticeship Training Scheme (ATS) होते हैं।

आईटीआई में NCVT (National Council of Vocational Training) और SCVT (State Council of Vocational Training) के द्वारा certification होता है।

ICU full Form

आईटीआई कोर्स के लिए Qualification

  1. आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
  2. 10वीं में कम से कम 35 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  3. आपकी आयु 14 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  4. कुछ trade में केवल 8वीं पास विद्यार्थी भी Apply कर सकते हैं।

आईटीआई इंस्टीट्यूट

ITI कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत संचालित होती है। इसके अंतर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) आता है, जो ITI के लिए दिशानिर्देश, Roles और विनियम निर्धारित करता है। भारत में कुल 12,000 से अधिक Govt.और Private ITI हैं, जो विभिन्न trade में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

ITI कोर्स फीस

ITI कोर्स की फीस, institute, duration और category के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर, इसकी फीस Rs. 1,000 to Rs. 50,000 के बीच हो सकती है।

कुछ trade जैसे electrician, fitter, mechanic etc. में fees ज्यादा हो सकती है। कुछ institute जैसे government ITI, private ITI etc. में fees कम या ज्यादा हो सकती है।

UGC Full Form

कुछ category जैसे general, SC/ST/OBC etc. में fees में concession या scholarship मिल सकती है।

Top 10 बेस्ट आईटीआई ट्रेड इन इंडिया

यह आपके रुचि, योग्यता और नौकरी के अवसरों पर निर्भर करता है। हालांकि, कुछ trade हैं जो आमतौर पर ITI में बहुत लोकप्रिय हैं, जैसे कि –

Welder

इस trade में आपको welding और इससे संबंधित सारी चीजें सीखने को मिलती हैं। Welding का काम oil and gas, steel works, manufacturing, construction जैसे क्षेत्रों में बहुत मांग है।

Wireman

इस trade में आपको electricity, electric equipment, relevant tools, trade-specific skills सीखने को मिलते हैं। Wireman का काम industrial setups, residential buildings, commercial complexes में wiring work करना होता है।

Fitter

इस trade में आपको metal fitting, assembling, cutting, shaping सीखने को मिलते हैं। Fitter का काम manufacturing units, workshops, factories में machinery parts को fit करना होता है।

Net Full Form

Electrician

इस trade में आपको electrical systems, circuits, devices, appliances सीखने को मिलते हैं। Electrician का काम industrial setups, residential buildings, commercial complexes में electrical work करना होता है।

ITI Full Form In hindi: Top 10 बेस्ट आईटीआई ट्रेड इंडिया

Mechanic (Motor Vehicle)

इस trade में आपको motor vehicles के engines, parts, systems सीखने को मिलते हैं। Mechanic (Motor Vehicle) का काम automobile workshops, service centers, garages में vehicles को repair और maintain करना होता है।

Mechanic (Refrigeration and Air Conditioner)

इस trade में आपको refrigeration and air conditioning systems के working principles, components, installation, maintenance सीखने को मिलते हैं।

Mechanic (Refrigeration and Air Conditioner) का काम industrial setups, residential buildings, commercial complexes में refrigeration and air conditioning systems को install, repair और service करना होता है।

Plumber

इस trade में आपको plumbing work सीखने को मिलता है। Plumbing work में pipe fitting, water supply, drainage, sanitation सम्मिलित होते हैं। Plumber का काम industrial setups, residential buildings, commercial complexes में plumbing work करना होता है।

COPA (Computer Operator & Programming Assistant)

इस trade में आपको computer operation and programming सीखने को मिलता है। Computer Operator & Programming Assistant का काम offices, organizations, institutions में computer related tasks करना होता है।

CAM Full Form

  • Stenographer
  • Deisel macenic

इनके अलावा ITI में और भी trade हैं, जिनमें से आपको पसंदीदा trade choose करना होगा ।

ITI में Admission का Process

ITI में admission का process राज्य से राज्य अलग-अलग हो सकता है। आमतौर पर, आपको निम्नलिखित steps का पालन करना होगा

ITI के लिए Online Apply

आपको राज्य की संबंधित Website पर जाकर ITI के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। आपको अपनी personal details, educational details, trade preference, category, reservation etc. fill करना होगा।

Example – MP के Candidates अपना registration https://iti.mponline.gov.in/ पर जाकर अपना एप्लीकेशन Fill कर सकते है । इसी प्रकार हर State के लिए अलग -अलग Portal होता है ।

ITI के लिए fees

आपको ITI के लिए fees pay करना होगा। Fees की amount State To State अलग-अलग हो सकती है। Fees pay करने के लिए आपको online mode (credit card/debit card/net banking) या offline mode (bank challan) में से कोई भी आप्शन choose कर सकते हैं।

ITI merit list/entrance exam

ITI में admission merit list/entrance exam के basis पर होता है। Merit list 10th class marks के basis पर prepare की जाती है। Entrance exam कुछ trade में conduct किया जाता है।

Entrance exam में general knowledge, reasoning, numerical ability, English etc. subjects से questions पूछे जाते हैं।

ITI counselling process

ITI में admission counselling process में candidates को trade allotment, document verification, seat confirmation etc. steps follow करने होंगे।

Counselling process online/offline mode में conduct किया जाता है। Counselling process में candidates को trade preference, category, reservation etc. factors के basis पर seat allotment होती है।

B Tech फुल फॉर्म बी टेक कैसे करें

Document verification में candidates को original documents submit करने होंगे। उसके बाद ही आको Seat confirmation होता है ।

ITI में Admission के लिए डॉक्यूमेंट

ITI में एडमिशन के लिए आपको निम्न प्रकार के documents की आवश्यकता होगी

  • 10th class marksheet and certificate (10वी अंकसूची )
  • 8th class marksheet and certificate (कुछ ट्रेड में )
  • Caste certificate (ST/SC/ओबीसी )
  • Domicile certificate (स्थायी निवास )
  • Income certificate (आय प्रमाण पत्र )
  • Aadhar card (आधार कार्ड )
  • Passport size photographs (आवेदक की फोटो )
  • Bank challan/receipt (ऑनलाइन फीस रसीद )

आईटीआई में स्कालरशिप सुविधा

आईटीआई में स्कालरशिप मिलती है। आईटीआई के लिए कई सरकारी और निजी स्कालरशिप उपलब्ध हैं, जो आपको fees, books, hostel etc. के लिए financial assistance प्रदान करती हैं। कुछ स्कालरशिप के नाम निम्नलिखित हैं

National Scholarship Portal (NSP)

NSP पर कई सरकारी मंत्रालयों द्वारा चलाई जाने वाली स्कालरशिप हैं, जैसे Ministry of Minority Affairs, Ministry of Social Justice and Empowerment, Ministry of Tribal Affairs, Ministry of Labour and Employment etc.

NSP पर ITI students के लिए Pre-Matric Scholarship Scheme for Minorities, Post-Matric Scholarship Scheme for Minorities, Merit Cum Means Scholarship for Professional and Technical Courses हैं।

State Government Scholarships

कुछ राज्य सरकारें भी ITI students के लिए स्कालरशिप प्रदान करती हैं, जैसे Uttar Pradesh Scholarship and Fee Reimbursement Online System, Maharashtra State Council of Vocational Training (MSCVT) Scholarship etc.

Private Scholarships

कुछ private organizations और foundations भी ITI students के लिए स्कालरशिप प्रदान करती हैं, जैसे विद्या सारथी Scholarship by NSDL e-Governance Infrastructure Limited, Sitaram Jindal Foundation Scholarship etc.

स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए आपको online/offline mode में application form fill करना होता है। स्कालरशिप के eligibility criteria, benefits, documents, application process etc. के बारे में detail information प्राप्त करने के लिए आपको respective scholarship website पर visit करना होता है।

CAE full Form

आईटीआई ट्रेड List

आईटीआई कुल 130से भी अधिक ट्रेड होते हैं, जिनमें से 73 engineering, 48 non-engineering और 5 exclusively for visually impaired हैं। इन ट्रेडों की duration 6 महीने से 2 साल तक हो सकती है। कुछ ट्रेडों के नाम निम्नलिखित हैं –

Electrician
MechanicComputer Operator & Programming AssistantDraughtsman
FitterCosmetologyFashion Design & TechnologyPlumber
Architectural AssistantArchitectural DraughtsmanArtisan Using Advanced ToolAttendant Operator (Chemical Plant)
Advanced CNC MachiningTechnicianAeronautical Structure and Equipment FitterAgro Processing
Baker and ConfectionerBamboo WorksBasic Designer and VirtualVerifier (Mechanical)
WelderFood & Beverages Services AssistantAdditive ManufacturingTechnician Three D Printing
Building MaintenanceBiotechnologistCane Willow and BambooWorker
CarpenterCatering & HospitalityAssistantCentral Air-condition Plant
MechanicCivil Engineer AssistantComputer Aided Embroidery And DesigningComputer Hardware & Network Maintenance
Computer Hardware & Networking Maintenance (One Year)Computer Operator and Programming Assistant
Cosmetology


Craftsman Food
Production (Vegetarian)
Cutting & Sewing (VI)DairyingData Base SystemAssistant
Data Entry OperatorDental LaboratoryEquipment TechnicianDesk Top Publishing
OperatorDesktop PublishingOperator (VI)Digital Photographer
Draftsman CivilDraughtsman (Civil) (DA)Draughtsman(Mechanical)Dress Making
Driver Cum MechanicEarly ChildhoodEducatorElectrician (DST)
Electrician PowerDistributionElectronics MechanicElectroplater
Event ManagementAssistantFashion Design & TechnologyFiber to Home
Finance ExecutiveFire Technology and Industrial SafetyManagementFiremen
Fitter (DST)Floriculture & LandscapingFood & BeveragesServices Assistant
Food BeverageFood Production (General)Footwear makerFoundryman
Front Office AssistantFruit and Vegetable ProcessorGeo Informatics AssistantHair & Skin Care (VI)
Health Safety & EnvironmentHealth Sanitary InspectorHorticultureHospital House Keeping
House KeeperHuman Resource ExecutiveIndustrial PainterIndustrial Robotics and Digital Manufacturing Technician
Information Communication Technology System MaintenanceInformation TechnologyInstrument Mechanic (Chemical Plant)Instrument Mechanic
Interior Decoration and Designing Interior Design & Decoration Laboratory Assistant (Chemical Plant) Lift and Escalator Mechanic
Machinist (Grinder) Stenographer & Secretarial Assistant (Hindi)Radiology TechnicianMaintenance Mechanic (Chemical Plant) 
Marine Engine Fitter Marine Fitter Mason (Building Constructor) Mechanic Auto Electrical and Electronics 
Mechanic Communication Equipment Maintenance Mechanic Computer Hardware Mechanic Consumer Electronics Appliances Mechanic Agricultural Machinery
Mechanic-cum-operator Electronics Communication System Mechanic Diesel Engine Mechanic Industrial Electronics Mechanic Lens or Prism Grinding 
Mechanic Machine Tools Maintenance Mechanic Mechatronic Mechanic Medical Electronics Mechanic Mining Machinery 
Mechanic Motor Vehicle Mechanic Refrigeration and Air Conditioner Mechanic Repair & Maintenance of Heavy Vehicles Mechanic Repair & Maintenance of Two Wheeler’s 
Mechanic Tractor Mechanist Tool Die Maker Die and Moulid Making  Painter GeneralPlastic Processing Operator
Pre/Post Press Operator-Rubber TechnicianSewing TechnologySheet Metal Worker
Spinning TechnicianStone Mining Machine OperatorTextile MechatronicsStone Processing Machines Operator
iti tread list 2023

इन में से आप अपने पसंदिता Tread से ITI कर सकते है ।

Top 10 Best आईटीआई इंस्टिट्यूट

बेस्ट आईटीआई इंस्टिट्यूट का चयन करना आपके interest, preference, location और budget पर निर्भर करता है। भारत में कई सरकारी और निजी आईटीआई हैं, जो विभिन्न trade में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। कुछ Best आईटीआई Institute के नाम निम्न प्रकार से है –

  1. Govt Industrial Training Institute, Purulia
  2. Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli
  3. Government Industrial Training Institute, Tiruchendur
  4. Government Industrial Training Institute (Women), Madurai
  5. Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government)
  6. Gauhati University, Department of Political Science
  7. – Charutar Vidya Mandal SM Patel College Of Home Science
  8. Aryabhatta ITC
  9. Baba Kharak Singh Baba Darshan Singh ITI
  10. Government ITI Patiala

आईटीआई कोर्स करने के फायदे

10th के बाद आईटीआई कोर्स करने के निम्न प्रकार के फायदे है जो इस प्रकार है

  • आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी ITI कोर्स कर सकते हैं।
  • आप ITI करने के बाद सरकारी और private Sector में विभिन्न प्रकार की Technical या गैर-तकनीकी Job मिल सकती हैं।
  • आप ITI करने के बाद पॉलिटेक्निक, Graduation , पोस्ट-स्नातक या किसी अन्य Professional Course में प्रवेश पा सकते हैं।
  • आप ITI करने के बाद अपना स्वयं का कारोबार, सेवा, Production , मेंटेनेंस, सलाहकार, Teaching , इत्यादि भी सुरु कर सकते हैं।
  • आप ITI करने के दौरान ही प्रैक्टिकल, इंडस्ट्रियल, Project , इंटर्नशिप, Skill-Test , सर्टिफिकेशन, इत्यादि में हिस्सा लेकर अपना Profile मज़बूत कर सकते हैं।

NCVT और SCVT दोनों अंतर

NCVT और SCVT दोनों ही आईटीआई के लिए प्रशिक्षण और Certificate प्रदान करने वाली संस्थाएं हैं। इनमें कुछ मुख्य अंतर निम्न प्रकार से है –

NCVT SCVT
NCVT का फुल फॉर्म National Council of Vocational Training है।SCVT का फुल फॉर्म State Council of Vocational Training है।
NCVT Certificate पुरे भारत के लिए काम करता है।SCVT Certificate राज्य स्तर पर काम करता है।
NCVT सरकार द्वारा स्थापित एक advisory body है, जो ITI के curriculum, policies, procedures, all India trade test, national trade certificate etc. के लिए responsible है।SCVT राज्य सरकारों द्वारा स्थापित होती है, जो ITI के state level trade test, state trade certificate etc. के लिए responsible होती है।
NCVT 15,000 से अधिक ITI institutes को cover करता है ।जबकि SCVT कुछ ही ITI institutes को cover करता है।
NCVT में exam semester wise होता हैजबकि SCVT में exam yearly हो सकता है।
NCVT में admission merit based/written examination के basis पर होता है ।SCVT में admission direct/private quota/management quota के basis पर हो सकता है।
NCVT और SCVT दोनों अंतर

आईटीआई  Job Opportunities

ITI के बाद आपको कई job opportunities मिल सकती हैं। ITI के बाद आप निम्न सेक्टरों में job कर सकते हैं –

  1. Railways
  2. Power Plants
  3. Municipal Corporations
  4. ITIs
  5. Self Employed
  6. ONGC
  7. L&T
  8. GAIL
  9. SAIL
  10. HPCL
  11. NTPC etc.

ITI कोर्स पूर्ण करने के बाद आपको अपने trade के हिसाब से job मिलेगी। आपने जिस Trade में कोर्स किया है जैसे technician, operator, mechanic, electrician, welder, fitter, plumber, assistant उसी प्रकार जॉब भी उसी Trade के अनुसार मिलेगी . के रूप में job मिल सकती है। ITI के बाद job करने के लिए आपको NCVT/SCVT certificate की जरूरत होगी।

आईटीआई जॉब में सैलरी

ITI करने के बाद सैलरी आपके trade, skill, experience, employer और location पर निर्भर करती है। आमतौर पर, ITI के बाद आपको Rs. 8,000 to Rs. 15,000 (freshers) की average salary मिल सकती है।

कुछ trade जैसे electrician, fitter, mechanic, welder etc. में आपको ज्यादा salary मिल सकती है। में अधिकतम सैलरी 15 हजार से लेकर 25 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगी ।

FAQ On आईटीआई कोर्स

प्रश्न 1. आईटीआई में कितने विषय होता है ?

आईटीआई कुल 130से भी अधिक ट्रेड होते हैं, जिनमें से 73 engineering, 48 non-engineering और 5 exclusively for visually impaired हैं।

प्रश्न 2. आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है ?

आईटीआई का फुल फॉर्म होता है “इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ” जिसका हिंदी में मतलब होता है “ओधोयोगिक प्रशिक्षण संस्थान ” कहते है ।

प्रश्न 3. आईटीआई कितने साल का होता है ?

आईटीआई के कोर्स में 130 से भी अधिक Trade होते है इनमे कुछ ऐसे Trade होते है , जिनकी कोर्स अवधि 6 माह और कुछ की अवधि 2 साल की होती है ।

प्रश्न 4. आईटीआई में 1 साल की फीस कितनी होती है ?

आईटीआई कोर्स में 1 साल की fees कम से कम 10 हजार से लेकर 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष fees लग सकती है ।

Leave a Comment