UPI Full Form In Hindi UPI का उपयोग आज लगभग सभी लोग करते ही है, लेकिन सायद ही कुछ लोगों को UPI के बारे में जानकारी होगी । आज लगभग 6 सालों में UPI transactions में October 2023 में record high of Rs. 12.11 lakh crore achieved हुआ।
क्या आप जानते है UPI के बारे में आज आपको इस लेख में UPI का फुल फॉर्म UPI क्या है ? कैसे काम करता है ? फायदे क्या है UPI की शुरुआत कब हुई ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
और साथ में जानेगे “आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाये ? UPI KYC क्यों जरुरी है , UPI KYC के फायदे क्या है ? और भी UPI से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप मेरे साथ अंत तक जरुर बने रहे।
UPI Full Form In Hindi
UPI Full Form In Hindi “Unified Payments Interface” है, जिसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफेस” कहते हैं। UPI एक ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली है, जो आपको अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।
MCA का फुल फॉर्म क्या है ? MCA कैसे करें ?
UPI का फुल फॉर्म क्या है ?
UPI का फुल फॉर्म “यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस “ होता है जैसे –
U | Unified | एकीकृत |
P | Payments | भुगतान |
I | Interface | इंटरफेस |
UPI क्या है ?
UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है, जिसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफेस” कहते हैं। UPI एक मोबाइल बेस्ड fast payment system है, जो किसी भी bank account से पैसे transfer करने की सुविधा प्रदान करता है।
UPI को National Payments Corporation of India (NPCI) और Reserve Bank of India (RBI) द्वारा develop किया गया है, और यह IMPS (Immediate Payment Service) technology पर based है।
UPI के माध्यम से, user को पैसे transfer करने के लिए सिर्फ VPA (Virtual Payment Address) की ज़रूरत होती है, जो user के bank account से linked होती है ।
UPSC का फुल फॉर्म क्या है ? 1st एटेम्पट में UPSC कैसे क्लियर करे ?
UPI का प्रयोग करने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी UPI समर्थित मोबाइल फ़ोन पेमेंट app का use कर सकते हैं।
UPI Use करने के Benefits
UPI सिस्टम के उपयोग करने के निम्न प्रकार के फायदे है जैसे –
- UPI से पैसे transfer करना fast, easy and secure होता है ।
- UPI से cashless payment करना convenient and eco-friendly होता है ।
- UPI से multiple bank accounts को manage करना simple and hassle-free होता है ।
- UPI से online Shopping, bill payment, recharge, donation etc. करना seamless and efficient होता है ।
- UPI से QR code scan or request money feature का use करके contactless payment कर सकते हैं।
- UPI से real-time transaction status and history check कर सकते हैं ।
- UPI से transaction limit up to Rs. 1 lakh per day set कर सकते हैं ।
- UPI से transaction charges minimal or zero होते हैं ।
BSNL का फुल फॉर्म क्या है ? बीएसएनएल क्या है ?
UPI की शुरुआत कब हुई ?
UPI की official launch date 11 April 2016 है, जब RBI गवर्नर Raghuram Rajan ने NPCI headquarters मुंबई में UPI app launch किया । UPI की pilot launch 11 February 2016 को हुई, जिसमें 21 banks participate किए ।
UPI की concept 2015 में RBI committee on digital payments under the chairmanship of Nandan Nilekani (former chairman of UIDAI) ने propose की थी।
UPI कितने देशो में काम कर रहा है ?
UPI का use Worldwide Increase होता जा रहा है UPI compatible apps like Google Pay, Phone Pe, Paytm, BHIM UPI etc. में से कुछ apps international markets में available होने लगे हैं ।
UPI system को
- Singapore,
- UAE,
- France,
- Bhutan,
- Nepal,
- Malaysia,
- Oman,
- UK etc.
में adopt or implement किया जा रहा है । UPI system India में digital revolution का symbol है, UPI transactions में October 2023 में record high of Rs. 12.11 lakh crore achieved हुआ।
UPI कैसे वर्क करता है ?
UPI का मतलब Unified Payments Interface है, जो कि एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है, जो स्मार्टफोन के माध्यम से किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
UPI का work करने का process निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले, UPI-सक्षम मोबाइल app download करना होता है, जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM UPI etc. में से कोई भी app download कर सकते हैं ।
- फिर, app में register करना होता है, और UPI ID create करना होता है, जो कि user की unique identity होती है, जिसका format user@bankname होता है, जैसे rahul@icici, sonia@sbi etc. VPA (Virtual Payment Address) कहलाती है ।
- UPI ID create करने के बाद, user को app में bank account link करना होता है, bank account select करके, account details verify करके, और UPI PIN set करके । UPI PIN user का four or six digit secret code होता है, जिसकी help से transaction authorize किया जाता है।
- Bank account link करने के बाद, user UPI transaction start कर सकता है, send money or request money option select करके ।
- Send money option में user receiver की UPI ID enter करता है, amount enter करता है, और UPI PIN enter करके transaction confirm करता है ।
- Request money option में user sender की UPI ID enter करता है, amount enter करता है, और request send करता है । Sender request accept or decline option choose कर सकता है।
- Transaction complete होने पर, user को app में transaction status और history दिखाई देती है, जिससे User transaction की details check कर सकता है ।
FIFA का फुल फॉर्म क्या है ? फीफा वर्ड कप क्या है ?
UPI KYC क्यों किया जाता है ?
UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है, जो कि एक मोबाइल बेस्ड पेमेंट सिस्टम है, जो किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे transfer करने की सुविधा प्रदान करता है।
UPI को National Payments Corporation of India (NPCI) और Reserve Bank of India (RBI) द्वारा develop किया गया है, और यह IMPS (Immediate Payment Service) technology पर based है।
BCA का फुल फॉर्म क्या है ? BCA कैसे करें ?
UPI KYC करने का मुख्य मकसद यह है कि UPI सेवा का use करने वाले user की Identity, Address, और Bank Account Details Verify किये जाएं ताकि UPI transaction Secure, Safe, और Transparent हो सकें।
UPI KYC से user को Fraud, money laundering, और Cybercrime से protect किया जाता है, और UPI system को reliable, efficient, और compliant बनाया जाता है।
UPI KYC करने के Benefits
UPI KYC से user को higher transaction limit मिलती है, UPI KYC verified user प्रति दिन Rs. 1 lakh तक ट्रांसफर कर सकते है जबकि non-KYC verified user सिर्फ Rs. 10,000 तक ही ट्रांसफर कर सकते है ।
UPI KYC से user को better customer service मिलती है, UPI KYC verified user को किसी भी transaction related issue का quick resolution मिलता है जबकि non-KYC verified user को प्रति दिन और inconvenience का सामना करना पड़ता है ।
B COM का फुल फॉर्म क्या होता है ? बीकॉम कैसे करें ?
UPI KYC से user को more features and benefits मिलते हैं, UPI KYC verified user को cashback, rewards, offers, discounts, coupons etc. का बेनिफिट मिलता है , जबकि non-KYC verified user को लिमिटेड features और बेनिफिट्स ही मिलते है।
UPI KYC कैसे होता है ?
UPI KYC करने का process आपके UPI app के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन सामान्यत इसमें निम्नलिखित steps शामिल होते हैं
- सबसे पहले, UPI app को open करें, और settings में जाएं।
- फिर, KYC or verification option को select करें, और KYC type को choose करें। UPI KYC के दो types होते हैं: E-KYC और C-KYC ।
- E-KYC में, user को अपना Aadhaar number enter करना होता है, और OTP (One Time Password) या biometric (fingerprint or face scan) से verification करना होता है ।
- E-KYC fast and easy होता है, और user को किसी physical document की ज़रूरत नहीं पड़ती है ।
- KYC type choose करने के बाद, user को app में instructions follow करने होते हैं, और required details fill or upload करने होते हैं ।
- KYC process complete होने पर, user को app में confirmation message मिलता है, और user का UPI account fully activated हो जाता है ।
- C-KYC में user को अपने identity proof (PAN card, Voter ID card, Aadhaar card etc.) and address proof (Aadhaar card, Passport, Driving license etc.) के documents की photocopy submit करनी होती है । User को अपने documents को self-attest (sign or stamp) भी करना होता है।
- C-KYC manual and time-consuming होता है, और user को physical verification process में participate करना पड़ सकता है ।
DMLT का फुल फॉर्म DMLT कोर्स कैसे करें ?
आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाये ?
UPI पिन Unified Payments Interface Personal Identification Number होता है, जो कि एक four or six digit secret code होता है, जिसकी help से UPI transaction authorize किया जाता है ।
UPI पिन को हमेशा secure रखना चाहिए, और regular interval पर change करना चाहिए, क्योंकि UPI पिन के माध्यम से ही UPI app से पैसे transfer किये जाते हैं ।
अगर आपके पास ATM Card/Debit Card नहीं है, तो आप Aadhar Card की मदद से UPI पिन सेट कर सकते हैं । Aadhar Card से UPI पिन सेट करने का process UPI app के according different हो सकता है।
NCTE का फुल फॉर्म क्या है ? NCTE क्या है ?
But Generally, UPI app में settings में KYC or verification option select करना होता है, और Aadhar based verification option choose करना होता है ।
Google Pay, Phone Pay, Paytm, BHIM UPI etc. में से किसी भी UPI app में Aadhar Card से UPI पिन सेट करने के steps are as follows:
- UPI app open करें, और settings में जाएं
- KYC or verification option select करें, और Aadhar based verification option choose करें
- अपना Aadhar Card number enter करें, और OTP (One Time Password) se verification करें
- New UPI PIN create करें, और confirm new UPI PIN enter करें
Google Pay
App open करें, right side में profile icon पर click करें, bank account option select करें, bank account choose करें।
Hp का फुल फॉर्म क्या होता है ?
फिर Right side में three dots icon पर click करें, change UPI PIN option select करें, Aadhar based verification option select करें, Aadhar number और OTP enter करें, new और confirm new UPI PIN enter करें।
PhonePe
App open करें, left side में profile icon पर click करें, bank account option select करें, primary bank account choose करें।
फिर Right side में three dots icon पर click करें, change UPI PIN option select करें, Aadhar based verification option select करें, Aadhar number और OTP enter करें, new और confirm new UPI PIN enter करें।
Paytm
App open करें, home screen पर bank icon पर click करें, bank account option select करें, bank account choose करें, manage UPI PIN option select करें।
फिर Change UPI PIN option select करें, Aadhar based verification option select करें, Aadhar number और OTP enter करें, new और confirm new UPI PIN enter करें ।
BHIM UPI
App open करें, home screen पर bank account option select करें, bank account choose करें, reset or change UPI PIN option select करें।
फिर Aadhar based verification option select करें, Aadhar number और OTP enter करें, new और confirm new UPI PIN enter करें ।
यूपीआई पिन कैसे चेंज करें ?
UPI पिन change करने का Process UPI app के according different हो सकता है, but generally, UPI app में settings में KYC or verification option select करना होता है, और UPI PIN change option choose करना होता है ।
Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM UPI etc. में से किसी भी UPI app में UPI पिन change करने के निम्न स्टेप्स follow करने होंगे
Step 1: UPI app open करें, और settings में जाएं।
Step 2: KYC or verification option select करें, और UPI PIN change option choose करें।
Step 3: Old UPI PIN enter करें, और new UPI PIN create करें।
Step 4: Confirm new UPI PIN enter करें, और transaction complete करें।
HDD का फुल फॉर्म क्या है ? HARD डिस्क क्या होता है ?
Aadhar Card से UPI PIN Approve बैंक
अगर आपके पास ATM Card/Debit Card नहीं है, तो आप Aadhar Card की मदद से UPI PIN सेट कर सकते हैं। Aadhar Card से UPI PIN सेट करने की सुविधा प्रदान करने वाली 17 banks की list निम्न प्रकार है –
- Central Bank of India
- Canara Bank
- Cosmos Bank
- Suryoday Small Finance Bank
- UCO Bank
- Punjab And Sind Bank
- IndusInd Bank
- Kerala Gramin Bank
- Karnataka Gramin Bank
- Equitas Small Finance Bank
- Rajasthan State Cooperative Bank Limited
- Punjab National Bank
- AU Small Finance Bank
- Federal Bank
- Paytm Payments Bank
- Jio Payments Bank
- Fino Payments Bank
UPI का उपयोग कौन करता है
UPI का उपयोग करने वाले Users में से कुछ निम्न प्रकार है –
Online shoppers
UPI app से online shopping sites or apps पर payment कर सकते हैं, QR code scan करके, UPI ID enter करके, ya request money option use करके । Online shopping sites or apps में Amazon, Flipkart, Myntra etc. include होते हैं।
Offline shoppers
UPI app से offline shops or vendors पर payment कर सकते हैं, QR code scan करके, ya request money option use करके। Offline shops or vendors में grocery stores, restaurants, petrol pumps etc. include होते हैं।
पैसे भेजने वाला और लेने वाला
UPI app से friends, family members or others को money send or requestकर सकते है UPI ID enter करके या contact list से सेलेक्ट करके । Money send or request करने के कई reasons हो सकते है जैसे birthday gift, emergency help, bill split etc.
बिल पे करने वाले
UPI app से utility bills or recharge payments कर सकते है QR code scan करके या बिल की लिस्ट से पेमेंट कर सकते है Utility bills or recharge payments में electricity, water, gas, mobile, DTH etc. include होते है ।
UPI Supported बैंकिंग एंड मोबाइल App
Banking App | Mobile App |
---|---|
CICI Pockets | Google Pay |
Axis Pay | PhonePe |
HDFC PayZapp | Paytm |
Kotak 811 | BHIM UPI, |
SBI YONO Lite | Amazon Pay |
Yes Bank YES PAY Wallet | Mobikwik |
IndusInd Bank IndusPay Wallet | Freecharge |
IDFC First Bank IDFC First Pay Wallet | Airtel Money |
RBL Bank RBL MyCard Wallet | Jio Money |
Federal Bank FedMobile Wallet | CRED |
Standard Chartered Bank SC Mobile Wallet | Mi Pay |
Fino Pay | WhatsApp Pay |
HSBC Bank HSBC SimplyPay Wallet | Truecaller Pay |
DBS Bank Digibank Wallet | American Express Amex Pay Wallet |
Citibank Citi Masterpass Wallet | PNB One |
निष्कर्ष
UPI Full Form In Hindi तो उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको UPI पेमेंट सिस्टम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी जिससे आपके सारे सवालों का जवाब मिल ही गया होगा ।
अगर इस पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल या फिर सुझाब हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और हमारे Blog के रेगुलर पाठक बन्ने के लिए ब्लॉग् को सब्सक्राइब करें और Social Media में भी जरुर फॉलो करें ।
FAQ Of UPI (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )
प्रश्न 1. UPI का पूरा नाम क्या है ?
UPI का पूरा नाम “Unified Payments Interface ” होता है जिसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस “ कहते है ।
प्रश्न 2. UPI की शुरुआत कब हुई ?
UPI की शुरुआत 11 April 2016 को की गयी ।
प्रश्न 3. मेरा यूपीआई आईडी क्या है ?
अपनी UPI आई डी जानने के लिए आप अपने फ़ोन पे app पर लॉग इन हो जाये फिर आपको Home स्क्रीन पर ही आपकी UPI आई डी मिल जाएगी ।
अगर आपके पास 1 से अधिक बैंक है तो left कार्नर में ऊपर साइड आपको प्रोफाइल के ऊपर Click करें फिर Payment Methods से अपना बैंक Select करें फिर अपना बैंक पर Click कर आप जिस बैंक का UPI देखना चाहते है देख सकते है ।
प्रश्न 4. UPI ID कितने अंक का होता है ?
UPI ID 8 से 10 अंको की होती है फ़ोन पे Account बनाने पर by Default ही आपका मोबाइल नंबर आपका UPI ID होता है ।
प्रश्न 5. UPI के माध्यम से कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है ?
UPI के माध्यम से प्रति दिन 1 लाख रूपये ट्रान्सफर किये जा सकते है यह तब ही संभव है जब आपको UPI KYC पूर्ण होगी ।
प्रश्न 6. मैं यूपीआई कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करूं?
अगर आपको UPI के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या आती है , तो इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसमे आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
1800-1201-740, 022-45414740
और सम्बंधित फुल फॉर्म
Laxmi Shankar इस Blog के फाउंडर और लेखक है जो इस ब्लॉग पर Education, Technology, Financial , Internet और सामान्य फुल फॉर्म के बारे में लेख प्रकाशित करते है । अगर इन विषयों से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप जरुर पूछ सकते है ।